क्षेत्र में जनसुनवाई नहीं होती है. कई क्षेत्रों में साफ-सफाई की स्थिति खराब है. सड़कें उखड़ गई हैैं. मच्छरों के लिए नगर निगम कुछ करे. यह मुद्दे शुक्रवार को आवास विकास स्थित वार्ड-75 के क्षेत्रीय निवासियों ने दैनिक जागरण आईनेक्स्ट द्वारा आयोजित वार्डनीति के मंच पर उठाए.


आगरा(ब्यूरो)। निकाय चुनावों को लेकर वार्डनीति का मंच रोजाना अलग-अलग वार्डों में जाकर क्षेत्रीय लोगों की आवाज उठा रहा है। आवास विकास के लोगों ने कहा कि विकास कार्यों में तेजी लाने और क्षेत्रीय जनता की सुनवाई के लिए कोई हेल्पलाइन नंबर बनाने की बात कही।

शिकायत का हो प्रबंध
क्षेत्रीय निवासी प्रशांत सोनी ने बताया कि यदि किसी व्यक्ति को जनसमस्या हो तो वह अपनी शिकायत ही नहीं दर्ज करा पाता है। वर्तमान पार्षद तो फोन ही नहीं उठाते थे, न ही मिलते थे। उनसे संवाद करना ही काफी मुश्किल था। हिमानी ने बताया कि उनके पड़ोस वाले क्षेत्र में कूड़ा कलेक्शन के लिए गाड़ी तो आती है। लेकिन उनकी गली में नहीं आती है। ऐसे में कई और जनसमस्याएं होने पर वह कहां पर शिकायत करें। अब इंडिया स्मार्ट हो रहा है ऐसे में शिकायत करने के लिए नगर निगम को कोई हेल्पलाइन नंबर या शिकायत प्रकोष्ठ शुरू करना चाहिए।

ट्रैफिक और सिक्योरिटी का इश्यू
क्षेत्रीय निवासी निधि ने बताया कि कारगिल चौराहे पर काफी ट्रैफिक को लेकर समस्या है। ऐसे में यहां पर सिक्योरिटी को लेकर भी काफी परेशानी हो जाती है। इसलिए क्षेत्र में सिक्योरिटी को लेकर इंतजाम कड़े करने चाहिए। इसके साथ ही ट्रैफिक की बढ़ती हुई समस्या के लिए भी कोई सॉल्यूशन निकालना चाहिए।

पार्कों में हो इंप्रूवमेंट
क्षेत्रीय लोगों ने कहा कि आवास विकास क्षेत्र में काफी सारे पार्क हैैं। लेकिन इनका कोई मेंटिनेंस नहीं होता है। कई पार्कों पर तो कब्जे भी हो रहे हैैं। ऐसे में इन पार्कों में इंप्रूवमेंट करने की जरूरत है। नगर निगम को इस स्तर पर भी सोचना चाहिए। पार्कों में साफ-सफाई हो। उनमें बच्चों के लिए झूले लगाए जाएं। वॉक करने के लिए ट्रैक बना हो। इसके साथ ही रोजाना इन पार्कों में साफ-सफाई हो।

स्वच्छता का रखा जाए ध्यान
क्षेत्रीय निवासियों ने बताया कि वार्ड में कई जगह पर बहुत गंदगी है। इन्हें दूर करने की जरुरत है। पार्षद वार्ड में सफाई के इंफ्रास्ट्रक्चर पर नजर रखें। इसके साथ ही वार्ड के निवासियों को भी क्षेत्र में सफाई रखने के लिए मोटिवेट करें। इससे क्षेत्र में कूड़ा फैलाने वाले या वार्ड को गंदा करने वाले लोगों में जागरुकता बढ़ेगी। पार्क और सड़कें साफ-सुथरी रहेंगी।

मच्छरों से मिले निजात
क्षेत्रीय निवासियों ने बताया कि पहले मच्छर सीजनल समस्या थी। लेकिन अब यह समस्या पूरे साल की हो गई है। मच्छरों को लेकर नगर निगम को बड़े स्तर पर कोई स्ट्रेटजी प्लान करनी चाहिए। मच्छरों से काफी सारी बीमारियों के होना की भी खतरा रहता है। यह काफी खतरनाक हो सकता है। इसलिए मच्छरों से आगरा की जनता को निजात दिलाने के लिए नए मेयर को ध्यान रखना चाहिए।
बीते पांच साल में आपके वार्ड में पार्षद का काम कैसा रहा?
45 परसेंट औसत
15 परसेंट बहुत अच्छा
20 खराब
20 परसेंट अच्छा


3 काम जो जनता वार्ड में चाहती है.
1- जनसमस्याओं के लिए हेल्पलाइन नंबर बनाया जाए, जिससे कि क्षेत्रीय लोग शिकायत कर सकें।
2- स्वच्छता को लेकर काम करने की जरूरत है। सड़कों का निर्माण भी होना चाहिए।
3- मच्छरों की समस्या निजात मिलना चाहिए। पूरे साल मच्छरों का प्रकोप रहता है।
जनप्रतिनिधि ऐसा हो जो जनता के साथ संवाद करे। नेताजी चुनावों के बाद में गायब हो जाते हैैं। क्षेत्रीय लोगों की समस्या भी नहीं सुनते हैैं।
- प्रशांत सोनी

क्षेत्र में मच्छरों का प्रकोप काफी अधिक है। मच्छरों के कारण कई सारी बीमारियों को बढ़ावा मिलता है। नए मेयर को इस ओर स्ट्रेटजी बनाकर काम करना चाहिए।
- वर्षा

कारगिल क्रॉसिंग पर ट्रैफिक की समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ रही है। इस ओर ध्यान देना चाहिए। इसके साथ ही सिक्योरिटी के लेवल पर भी काम करने की जरूरत है।
-रिचा बंसल

कई साल पहले बनी सड़कें उखड़ चुकी हैैं। इन्हें दोबारा बनाए जाने की जरूरत है। क्षेत्रीय लोगों को खराब सड़क होने पर काफी परेशानी होती है।
- निधि

यदि आमजन को कोई समस्या होती है। तो वह कहां पर शिकायत करें। नगर निगम में हर कोई नहीं जा सकता है। इसके लिए हेल्पलाइन नंबर होना चाहिए।
- मलिका

महिला सुरक्षा को लेकर भी नेताओं को सोचना चाहिए। इस बारे में चर्चा करने की जरूरत है। नेताओं को इस मुद्दे को अपने घोषणापत्र में शामिल करना चाहिए।
-लक्ष्मी सिंह

साफ-सफाई की व्यवस्था और मच्छरों की समस्या को भी चुनावी मुद्दा बनाना चाहिए। साल दर साल क्षेत्र में मच्छरों की परेशानी बढ़ रही है।
-करीना

कूड़ा कलेक्शन के लिए घर पर गाड़ी नहीं आती है। जबकि दूसरी कॉलोनी में गाड़ी पहुंचती है। इससे हमें काफी परेशानी होती है। हम कूड़ा फेंकने कहां जाएं।
-भावना

Posted By: Inextlive