डॉ. भीमराव अंंबेडकर यूनिवर्सिटी का 87वां दीक्षांत समारोह मंगलवार को खंदारी परिसर में हुआ. इसकी अध्यक्षता राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने की. मुख्य अतिथि के रूप में परमार्थ निकेतन के प्रमुख चिदानंद सरस्वती महाराज मौजूद रहे. दोनों ही अतिथि ने दीक्षा समारोह में 169 मेधावियों को पदक प्रदान किए. उन्हेंं भविष्य में ऐसे ही सफलता के पायदान पर चढऩे की शुभकामनाएं भी दीं.

आगरा। कुलगीत के साथ खंदारी परिसर स्थित छत्रपति शिवाजी दीक्षांत मंडपम में सुबह 11.32 बजे दीक्षांत समारोह का शुभारंभ हुआ। समारोह में 118743 छात्र-छात्राओं को डिग्रियां दी गईं। पहली बार पीएचडी और डीलिट के छात्रों को मंच पर डिग्री दी गई। आवासीय इकाई के छात्रों को भी डिग्रियां समारोह में मिलीं।

72 फीसदी बेटियों ने अचीव किए मेडल
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने अपने संबोधन में कहा कि जब मैं पढ़ती थी, तब एक क्लास में एक भी लड़की नहीं होती थी। बेटियां आज आगे बढ़ रही हैं। यहां पर 72 फीसदी मेडल बेटियों के नाम रहे हैं। वहीं बेटों ने 28 फीसदी मेडल हासिल किए हैं। राज्यपाल ने छात्रों को मेहनत करने की नसीहत दी।

महिला जागरूकता से विश्व गुरु बनेगा भारत
राज्यपाल ने कहा कि बेटियां हर क्षेत्र में आगे हैं। लड़ाकू विमान भी बेटियां उड़ा रही हैं। बेटियों को बधाई और शुभकामनाएं। बेटों को भी शुभकामनाएं। उन्होंने कहा कि आज जागरूकता से महिलाएं अपनी मर्जी और मन से वोटिंग करके देश के उत्थान वाली सरकार बना रही हैं। महिलाओं को आरक्षण मिलने से भारत विश्व गुरु की ओर बढ़ रहा है।


राज्यपाल ने दी नसीहत

-यूनिवर्सिटी का माहौल बदलें।
-सभी अपनी जिम्मेदारी समझें, तभी यूनिवर्सिटी ऊंचाई छुएगी।
-सभी समय से कॉलेज जाएं। स्टूडेंट्स को पढ़ाएं।
-मजदूरों का मजदूर दिवस पर सम्मान करें।
-जल संचय करें। ऊर्जा का संचय करें।


यह रहे मेधावी
- केडी मेडिकल कॉलेज मथुरा की छात्रा प्रिया को सात गोल्ड मेडल
-एसबी कॉलेज अलीगढ़ की छात्रा दिव्या शर्मा को पांच गोल्ड मेडल
-पीसी बागला कॉलेज हाथरस की छात्रा कुमारी पूजा को चार गोल्ड मेडल
-एमएसडब्ल्यू इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस, विवि की ज्योति वर्मा को चार गोल्ड मेडल
-हुरेरा गल्र्स कॉलेज की छात्रा युसरा अबू को तीन गोल्ड मेडल
-महात्मा गांधी गल्र्स पीजी कॉलेज फिरोजाबाद की छात्रा रेनू यादव को तीन गोल्ड मेडल
-सेंट जोंस कॉलेज के छात्र मुकुल सेन को तीन गोल्ड मेडल
-टीकाराम कन्या महाविद्यालय अलीगढ़ की छात्रा कुमारी निक्की को तीन गोल्ड मेडल
-श्रीमती शारदा जौहरी नगर पालिका कन्या महाविद्यालय एटा की छात्रा आयुषी भारद्वाज को तीन गोल्ड मेडल

Posted By: Inextlive