आगरा. ब्यूरो नलों में आ रहा गंदा और बदबूदार पानी. पानी के साथ सीवर की गंदगी भी आ जाती है जिससे मोटर चोक हो जाती है. क्या यही गंगाजल है. इसी सवाल के साथ राजू के चेहरे पर सिस्टम के खिलाफ आक्रोश साफ देखा जा सकता है. लेकिन गुस्सा सिर्फ राजू में ही नहीं बल्कि राजनगर क्षेत्र के अधिकांश लोग वॉटर सप्लाई का जिक्र होते ही भड़क उठते हैं. ऐसा हो भी क्यों नहीं क्षेत्रीय लोगों की मानें तो राजनगर में पिछले दो महीने से गंदे पानी की सप्लाई हो रही है.

घर में हो जाती है बदबू
जब पूरे शहर में गंगाजल की सप्लाई का दावा किया जा रहा है, वहीं वार्ड 18 के राजनगर में गंदे पानी की सप्लाई हो रही है। क्षेत्रीय निवासी ऊषा ने बताया कि बदबूदार और काला पानी आ रहा है। इस पानी का यूज हाथ धोने तो छोडि़ए घर में पौंछा लगाने में भी नहीं किया जा सकता है। तभी पास खड़े जितेंद्र बताते हैं कि जलकल के अधिकारियों से कई बार शिकायत कर चुके हैं। दो जलकल के जेई आए भी, सिर्फ गंदा पानी देखकर चले गए। कोई समाधान नहीं हुआ।

क्या जीएम की वॉटर सप्लाई को लेकर जिम्मेदारी नहीं?
क्षेत्रीय पार्षद बंटी माहौर ने बताया कि क्षेत्र में डेढ़ महीने से अधिक समय में गंदे पानी की सप्लाई की समस्या बनी हुई है। इस संबंध में मैंने जीएम जलकल को लेटर भी लिखा। फोन कर भी समस्या बताई, इस पर जीएम जलकल का कहना था कि अपने क्षेत्र के एक्सईएन से बात करो। पार्षद कहते हैं कि क्या जीएम जलकल की शहर की वॉटर सप्लाई को लेकर कोई जिम्मेदारी नहीं है क्या?


बॉक्स
नगरायुक्त की सख्ती का भी नहीं दिखा जलकल अफसरों पर असर
आमजन की समस्या के समाधान में लापरवाही पर नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल ने सख्त रुख दिखाया है। हाल ही में उन्होंने छत्ता जोन में निरीक्षण के दौरान शिकायतों के समाधान का खुद फोन कर फीडबैक लिया था। जिसमें शिकायतों के फर्जी समाधान का मामले सामने आया था। नगरायुक्त ने इस पर सख्त रुख अख्तियार करते हुए जलकल के तीन इंजीनियर का एक महीने का वेतन रोकने के निर्देश दिए थे। इस कार्रवाई के बाद भी जलकल अधिकारियों के लचर रवैये में कोई बदलाव नहीं आया है। राजनगर में गंदे और बदबूदार पानी की सप्लाई हो रही है। गर्मी में पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है। वहीं गंदे पानी से क्षेत्र में बीमारी फैलने की आशंका से भी इंकार नहीं किया जा सकता। बावजूद इसके जिम्मेदार जलकल अफसर लचर रवैया अपनाए हुए हैं।

पिछले काफी समय से क्षेत्र में गंदा पानी आ रहा है। ऐसा लगता है सीवर का पानी सप्लाई किया जा रहा है। पानी में सीवर की गंदगी भी आती है, जिससे मोटर चोक हो जाती है।
धीरज

काला और बदबूदार पानी आता है। कई बार जलकल में शिकायत भी कर चुके हैं, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। दो बार जेई क्षेत्र में आए थे। देखकर चले गए। समस्या का समाधान नहीं हुआ।
वरुन

नलों में गंदे पानी की सप्लाई हो रही है। इस पानी का घर के किसी भी काम में इस्तेमाल नहीं किया जा सकता। काला और बदबूदार होता है। घर में पानी फैल जाए तो बदबू हो जाती है।
ऊषा

गर्मी में पानी की किल्लत से जूझना पड़ रहा है। दूरदराज से सबमर्सिबल से पानी भरकर लाना पड़ता है। नलों में गंदा पानी आता है। ऐसी सप्लाई देने का क्या मतलब?
मीरा

विमलेश
गंगाजल सप्लाई करने का दावा किया जा रहा है। मैं जिम्मेदारों से पूछना चाहता हूं। क्या यही गंगाजल है। नलों में सीवर का पानी सप्लाई किया जा रहा है।
राजू

Posted By: Inextlive