मजदूर गए मथुरा, गंगाजल का काम पड़ा अधूरा
AGRA। दयालबाग क्षेत्र के टैगोर नगर, सुदामा बाग, निराला नगर, सौरभ निकुंज, आरकेपुरम, रोशन बाग, कृष्णा बाग, वीरनगर, माताजी नगर, सुधा बाग, बालाजी नगर, नटराजपुरम आदि कालोनियों में गंगाजल पाइप लाइन बिछाने का काम चल रहा था। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि लगभग 50 दिन पहले ठेकेदार काम अधर में छोड़कर चला गया। सड़कें खुदी हुई हैं। इससे क्षेत्रीय लोगों को काफी परेशानी हो रही है। इस पर गुस्साए लोगों ने रविवार को रणधीर नगर में प्रदर्शन किया।
आए दिन हो रहे हादसे
क्षेत्रीय लोगों ने कहा कि दो साल से हम लोग पाइप लाइन बिछाने के काम को पूरा करने के लिए आंदोलन कर रहे हैं। लेकिन काम पूरा नहीं हो पा रहा है। कार्यदायी संस्था ने दयालबाग क्षेत्र की दो दर्जन से अधिक कॉलोनी में पाइप लाइन बिछाने के लिए सड़क को खोद दिया है, लेकिन पाइप लाइन नहीं बिछा रहे हैं। इन कॉलोनी में लगभग 35 हजार लोग रहते हैं। गड्ढों के खुला छोडऩे पर हादसे बढ़ गए हैं। कई लोग गहरे गड्ढे में गिर कर चोटिल हो चुके हैं। बाइक सवार को गुजरने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। मोहल्ले की महिलाओं ने हाथों में बाल्टी लेकर प्रदर्शन किया। उन्होंने नगर निगम, जल निगम और प्रशासनिक अधिकारियों की उदासीनता पर सवाल उठाया है। प्रदर्शन करने वालों में सत्यवीर चौधरी, धर्मवीर चौधरी, भूपेश कुशवाह, मुकेश गौतम, रश्मि, प्रभा रही।
सौरभ चौधरी, क्षेत्रीय निवासी दो साल से गंगाजल के लिए मांग कर रहे हैं। इसके लिए कई कार्यालयों में प्रदर्शन कर चुके हैं लेकिन अभी तक पाइप लाइन नहीं बिछाई गई है। सड़क में गड्ढे की खोदाई से आने जाने में डर लगता है। अभिजीत शर्मा, क्षेत्रीय निवासी मोहल्लों की सड़क को खोद कर छोड़ दिया है। गहरे गड्ढे है उसमें मिट्टी का भराव नहीं किया गया है। बाइक से गुजरने में दिक्कत होती है। वर्षा के बाद दलदल हो गई थी। एक जुलाई को मेयर का घेराव करेंगे।
मोहित यादव, क्षेत्रीय निवासी