Agra metro : प्रायोरिटी कॉरिडोर के बाद मेट्रो की नई राह के सफर पर गंगा-यमुना
आगरा(ब्यूरो)। शहर में मेट्रो ट्रैक 30 किमी लंबा होगा। इसमें अंडरग्राउंड ट्रैक साढ़े सात किमी शामिल है। सिकंदरा तिराहा से टीडीआई मॉल तक होगा। यूपीएमआरसी के एक अधिकारी ने बताया कि प्रायोरिटी कॉरिडोर बनने के बाद अब बाकी के कॉरिडोर पर फोकस किया जा रहा है। चार टीबीएम से अंडरग्राउंड ट्रैक की खोदाई चालू होगी। आरबीएस कॉलेज मैदान से एक टीबीएम से खोदाई चालू हो चुकी है। दूसरी को लॉन्च किया जा रहा है।
एमजी रोड पर हो चुकी है मार्किंग
आगरा कॉलेज मैदान से एसएन इमरजेंसी होते हुए मन:कामेश्वर मंदिर तक दो टीबीएम से खोदाई होगी। यूपीएमआरसी के उप महाप्रबंधक, जनसंपर्क पंचानन मिश्र ने बताया कि प्रायोरिटी कॉरिडोर के अप ट्रैक में मेट्रो के ट्रायल चल रहे हैं, जबकि डाउन ट्रैक में डेढ़ किमी में पटरी बिछ चुकी है। बाकी पर तेजी से काम चल रहा है। उन्होंने बताया कि एमजी रोड पर एलीवेटेड ट्रैक के निर्माण को लेकर मार्किंग हो चुकी है।
- ताजमहल
- आगरा फोर्ट
- जामा मस्जिद अब इन अंडरग्राउंड स्टेशनों पर नजर
- एसएन मेडिकल कॉलेज
- आगरा कॉलेज
- राजा की मंडी
- आरबीएस कॉलेज
एलीवेटिड स्टेशन का टेंडर जारी
आरबीएस रैंप से चौथी टीबीएम की सफलतापूर्वक लॉन्चिंग के बाद टीबीएम शिवाजी को भी इस भाग में टनल निर्माण हेतु लॉन्चिंग शाफ्ट में लोवर करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके बाद अंतिम तीन मेट्रो स्टेशन आईएसबीटी, गुरु का ताल, एवं सिकंदरा के निर्माण हेतु टेंडर प्रक्रिया जारी है।
आगरा में मेट्रो प्रोजेक्ट का कार्य तेजी से चल रहा है। प्रायोरिटी कॉरिडोर का काम पूरा हो चुका है। इसमें तीन एलिवेटिड और तीन अंडरग्राउंड स्टेशन हैं। एलिवेटिड सेक्शन में कार्य कंप्लीट कर लिया गया है। अंडरग्राउंड सेक्शन में भी सिविल वर्क पूरा हो गया है। टनल में पटरी बिछाई जा रही है। प्रायोरिटी कॉरिडोर परर फरवरी लास्ट या फिर मेट्रो के फस्र्ट वीक में संचालन शुरू हो सकता है। इसको लेकर तैयारियां जोरशोर से चल रहीं हैं। मेट्रो पर एक नजर
लंबाई
29.4 किमी कॉरिडोर
दो स्टेशंस
27 डिपो
पीएसी परिसर
कालिंदी विहार टीबीएम पर नजर
- 6.6 मीटर डायमीटर की टनल हो रही तैयार
- 1 मीटर की खोदाई में 55 टन मिट्टी निकलेगी
- 5 डिब्बों की टे्रन मिट्टी को निकालने के लिए चलेगी
- 1 डिब्बे में 15 से 17 टन आएगी मिट््टी