नोएडा एक्सप्रेसवे से बिधूना जाने के लिए एक निजी टैक्सी में रेप करने के तीन आरोपियों को जेल भेजा गया है. पुलिस जांच में यह भी सामने आया है जो डग्गामार नोएडा से फिरोजाबाद तक बिना डरे एक्सप्रेस पर फर्राटा भर रही थी उसके 33 चालान हो चुके हैं इसके अलावा उस पर पुलिस विभाग का एक लाख रुपए का जुर्माना भी लगा है. अब सोचने वाली बात यह है पुलिस घटना के बाद जागी है यही सीज करने की कार्रवाई पहले की जाती तो युवती के साथ गैंग रेप जैसा दुष्कृत्य न होता.

आगरा(ब्यूरो) । शुक्रवार को एत्माद्दौला पुलिस ने हाइवे पर दौडऩे वाली ऐसी टैक्सीज पर जुर्माना लगाने और सीज करने की कार्रवाई की। इस संबंध में पुलिस कमिश्नर द्वारा निर्देश जारी किए गए थे, लेकिन कार्रवाई को समय रहते अमल में नहीं लिया गया।


ईको चालक ने किया था साथियों को कॉल
औरेया के बिधुना निवासी 23 वर्षीय युवती मंगलवार रात आठ बजे नोएडा के सेक्टर 37 से आगरा के लिए ईको गाड़ी में सवार हुई थी। पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि रात एक बजे ईको गाड़ी यमुना एक्सप्रेस-वे के कुबेरपुर इंटरचेंज पर पहुंची थी। यहां सभी सवारियों के उतरने के बाद चालक ने बताया कि वह एत्मादपुर जा रहा है। रास्ते मेें चालक ने दो और साथियों को बुलाकर रात एक बजे गैंग रेप की वारदात को अंजाम दिया। इस संबंध में थाना एत्मादपुर में पीडि़ता ने शिकायत की, पुलिस ने एक घंटे के भीतर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जिसमें जयवीर, टीटू कस्बा एत्मादपुर, ईको चालक है।

कमिश्नर ने दिए आदेश, नहीं की कार्रवाई
पेंडिंग चालान के मामले में 15 दिन पूर्व पुलिस कमिश्नर डॉ। प्रीतिंदर सिंह ने पुलिस लाइन स्थित चालान रूम का निरीक्षण किया था, जहां उन्होंने चालान की पेंडेंसी को कम करने के लिए ऐसे वाहनों को जब्त करने के आदेश जारी किए थे, इसके 10 से अधिक चालान हो चुके हैं। लेकिन इसके बाद भी आदेश को गंभीरता से नहीं लिया गया, अगर समय रहते 33 चालान वाली ईको कार चालक पर कार्रवाई की जाती तो शायद गैंग रेप की वारदात नहीं होती।

33 चालान, एक लाख का जुर्माना पेंडिंग
गैंग रेप की वारदात के बाद हरकत में आई पुलिस ने ईको कार की जांच की तो पता चला कि उस टैक्सी के करीब 33 चालान और एक लाख रुपए से अधिक का जुर्माना पेंडिंग है। ऐसे में पुलिस ने जब आरोपियों से घटना के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि स्टैंड से सवारियां भरने के बाद जहां सवारियों को उतारा जाता है, वेे सभी रोजाना मिलती हैं, इस कारण अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी। जब थाना पुलिस को ईको कार के चालान और जुर्माने के बारे में पता चला तो उन्होंने ऐसे वाहनों की जांच कर कार्रवाई शुरू कर दी, इसमें वाहन के कई चालान हो चुके हैं।

वसूली और डग्गेमारी में लिप्त मिले वाहन
एत्मादैला पुलिस ने शुक्रवार को जो वाहन सीज किए हैं, जब उनकी जांच की गई तो पता चला कि वे वाहन चालक क्षेत्र में वसूली और डग्गेमारी करते हैं, इन सभी वाहनों पर लाखों रुपए का जुर्माना पेंडिंग हैं। ऐसे सभी वाहनों को सीज करने का कार्य किया गया है। वहीं मोटर व्हीकल एक्ट 207 के अंतर्गत कार्रवाई की गई है। आरोपी करुआ निवासी रसूलपुर थाना एत्मादपुर के खिलाफ अवैध वसूली के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। थाना एत्मादपुर प्रभारी सर्वेश कुमार ने बताया कि ईको कार पर कई चालान हैं, वहीं एक लाख रुपए से अधिक जुर्माना है।

इन वाहनों को किया गया सीज
-यूपी-83, टी, 7248, पेंडिंग चालान
17
-यूपी-83-ईटी, 3506, पेंडिंग चालान
26
-यूपी-83 बीटी, 3942, पेंडिंग चालान
9
-यूपी-83, एयू 5396, पेंडिंग चालान
16
-यूपी-83एटी 3909, पेडिंग चालान
14
-दुष्कर्मियों की ईको कार पर चालान
33
-ईको कार पर लगाया गया जुर्माना
1 लाख रुपए से अधिक

कमिश्नर के आदेश
कमिश्नर डॉ। प्रीतिंदर सिंह ने 15 दिसंबर को अपर पुलिस यातायात, सहायक पुलिस आयुक्त यातायात को निर्देशित किया था कि वे ऐसे वाहन चालक जिसके 10 से अधिक चालान पेंडिंग हैं, 7 दिन के भीतर चालान का भुगतान कराएं, वहीं ऐसे वाहन स्वामियों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कराएं, न्यायालय से वारंट प्राप्त कर कार्रवाई को अमल में लाएं।


-

Posted By: Inextlive