चौपाटी पर बच्चों के लिए बनेगा गेम जोन
आगरा(ब्यूरो)। एडीए ने ताजनगरी फेज-टू में जयपुर के मसाला चौक की तरह चौपाटी विकसित की है। लगभग साढ़े सात करोड़ रुपए की लागत से विकसित की गई चौपाटी में 30 कियोस्क हैं। उप्र का यह पहला सरकारी प्रोजेक्ट है, जहां एक ही स्थान पर उत्तर भारतीय और दक्षिण भारतीय व्यंजनों के साथ ही कांटिनेंटल, कोरियन, इटेलियन फूड उपलब्ध हैं। 11 फरवरी को उद्घाटन के बाद से चौपाटी की लोकप्रियता दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।
शहरवासियों के साथ ही यहां अब पर्यटक भी पहुंचने लगे हैं। एडीए ने चौपाटी की बढ़ती हुई लोकप्रियता को देखते हुए यहां स्कूल पिकनिक, जन्मदिन, किटी पार्टी, शादी की वर्षगांठ व अन्य अवसरों के लिए बुङ्क्षकग भी शुरू की हैं। इसमें टिकट बुङ्क्षकग पर पांच से 25 प्रतिशत तक छूट प्रदान की जा रही है। यहां का प्रवेश शुल्क 20 रुपए है, जबकि पांच वर्ष तक के बच्चों का प्रवेश नि:शुल्क है। बच्चों के लिए एडीए यहां गेङ्क्षमग जोन बनाएगा। इसमें बच्चे मनोरंजक गेम्स के साथ ही झूलों का आनंद ले सकेंगे। एडीए उपाध्यक्ष चर्चित गौड़ ने बताया कि चौपाटी पर बच्चों के लिए गेङ्क्षमग जोन बनाने के प्रस्ताव को अगली बोर्ड बैठक में रखा जाएगा। यहां पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी। सप्ताहांत में दो दिन होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों को चार दिन कराने पर भी विचार किया जा रहा है।प्रवेश शुल्क में दी जा रही छूटसदस्य, छूट (प्रतिशत में)30-50, 0551-100, 10101-150, 15151-200, 20200 से अधिक, 25