जी-20 के लिए जो भी कार्य कराए जा रहे हैं वह सिर्फ सौंदर्यीकरण के लिए ही नहीं बल्कि स्थाई हों और शहर की पहचान बने. जिस प्रकार किसी देश को ओलंपिक खेलों की मेजबानी मिलती है तो उस देश के इफ्र ास्ट्रक्चर में गुणवत्तापूर्ण सुधार देखने को मिलता है. इसी तरह जी-20 समिट के दौरान भी देखने को मिलेगा.


आगरा(ब्यूरो)।ये बातें नगर विकास, शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन, ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत विभाग के मंत्री एके शर्मा ने कहीं। आगरा मंडल के प्रभारी मंत्री एक शर्मा सोमवार को सर्किट हाउस में पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद पत्रकारों से रूबरू थे।

हर हफ्ते मॉनिटरिंग कर रही है समिति

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि शहर में जी-20 को लेकर काफी कार्य कराए गए हैं। हमारा पूरा जोर इस पर है कि जो भी कार्य हो वह टिकाऊ हो। आगे चलकर शहर की पहचान बने। जी-20 समिट का आयोजन हम सभी के लिए अवसर है। शहर स्वच्छ और सुंदर दिखे, इसे जनजागृति से ही मुमकिन किया जा सकता है। सभी इसमें सहयोग करें। इसके बाद कमिश्नर सभागार में जी-20 प्रतिनिधिमंडल के आगमन की तैयारियों व विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हुई। नगर आयुक्त निखिल टीकाराम फुंड ने कैबिनेट मंत्री के समक्ष जी-20 प्रतिनिधिमंडल के आगमन की तैयारियों व विकास कार्यों को लेकर प्रजेंटेशन दी। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने बताया कि जी-20 प्रतिनिधिमंडल के आगमन की तैयारियों के लिए कमिश्नर अमित गुप्ता की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित है, जो प्रति सप्ताह बैठक कर तैयारियों व विकास कार्यों की समीक्षा व मॉनीटरिंग करती है।

देश को मिलेंगी ग्लोबल फैसिलिटी
बैठक में कैबिनेट मंत्री ने जिला प्रशासन द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों व तैयारियों से संतुष्टि व्यक्त की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी-20 की अध्यक्षता के लिये प्रयास इसी दृष्टिगत किया कि सभी वैश्विक सुविधाएं भारत में उपलब्ध हों। क्षेत्रीय स्तर पर भी विकास को ले जाएं। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिस प्रकार परिवार में जब शादी होती है तो घर के सभी सदस्य घर को सुन्दर बनाने में लग जाते हैं, इसी प्रकार आप सबको भी जी-20 की तैयारियों में खुद को प्रेरित करते हुए भागीदार बनना है। कमिश्नर व डीएम को सभी विभागों का समन्वय कराते हुए जी-20 हेतु तैयारियों को पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने जी-20 प्रतिनिधिमंडल के परिप्रेक्ष्य में आगरा को वैश्विक स्तर का शहर बनाने का आह्वान किया। हॉर्टीकल्चर ब्यूटीफिकेशन के पौधों में सिंचाई व्यवस्था को और अच्छा बनाने के निर्देश दिए तथा जो विकास कार्य हुए हैं, उनके रखरखाव हेतु जनता को शिक्षित करने तथा उसका सहयोग लेने के निर्देश दिए।

जनप्रतिनिधियों ने दिए कई सुझाव
बैठक में जनप्रतिनिधियों ने भी जी-20 को लेकर कराए जा रहे कार्यों को लेकर कई सुझाव दिए। विधायक जीएस धर्मेंश ने मार्गों व चौराहों पर लगाए गए वर्टिकल गार्डन के रख-रखाव हेतु उनके ऊपर लोहे की जाली लगाने की बात कही। जिपं अध्यक्ष मंजू भदौरिया ने खंभों पर लगाए गए हैंगिंग गार्डन के रख-रखाव, विधायक छोटे लाल वर्मा ने मार्ग में आ रही सूखे पेंड़ों की छंटाई कराने की बात कही। बैठक में जी-20 के लिए जन जागरूकता हेतु तीन लाख से अधिक बच्चों द्वारा निबंध प्रतियोगिता में भागीदारी करने पर आगरा जनपद के लिए तीन रिकॉर्ड, इसमें वल्र्ड रिकॉर्ड, इंडिया रिकॉर्ड, एशियन रिकॉर्ड एकेडमी द्वारा प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए। शहरी विकास सचिव रंजन कुमार, कमिश्नर अमित गुप्ता, मुख्य विकास अधिकारी ए। मनिकंडन, क्षेत्रीय शिक्षा अधिकारी रेखा रानी तिवारी, डॉ। बीआर अंम्बेडकर के रजिस्टार विनोद कुमार सिंह आदि को सम्मानित किया गया। बैठक में मंत्री ने विद्युत विभाग, सिंचाई विभाग तथा लोनिवि संबंधी शिकायतों को सुनकर उन्हें गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को कड़ाई से निर्देश दिए।

उत्साहित दिखे भाजपाई

आगरा मंडल के प्रभारी बनाए जाने के बाद पहली बार ताजनगरी आए कैबिनेट मिनिस्टर एके शर्मा को लेकर भाजपाई उत्साहित दिखे। सर्किट हाउस में मंत्री के साथ फोटो खिंचवाने के लिए भाजपाइयों में काफी उत्साह दिखा। इस दौरान कई बार धक्का-मुक्की की भी स्थिति बन गई।

सर्किट हाउस में ये रहे मौजूद
विधायकगण डॉ। जीएस धर्मेंश, पुरूषोत्तम खण्डेलवाल, छोटेलाल वर्मा, चौ। बाबूलाल, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ। मंजू भदौरिया, जिलाध्यक्ष गिर्राज सिंह कुशवाहा, महानगर अध्यक्ष भानु महाजन, भाजयुमो महानगर अध्यक्ष शैलू पंडित आदि मौजूद रहे। वहीं कमिश्नरी में बैठक में कमिश्नर अमित गुप्ता, जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, पुलिस आयुक्त डॉ। प्रीतिन्दर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी ए। मनिकन्डन, नगर आयुक्त निखिल टीकाराम फुंडे एवं एडीए उपाध्यक्ष चर्चित गौड़ आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive