जी-20: पुलिस कमिश्नर ने ब्रीफिंग में अफसरों को बताई उनकी जगह
आगरा(ब्यूरो)। भारत में जी-20 देशों की पहली बैठक आगरा में 11 से 13 फरवरी तक प्रस्तावित है। जी-20 समिट के लिए ताजनगरी में आने वाले गेस्ट की सुरक्षा में एंटी ड्रोन सिस्टम और स्नाइपर्स तैनात किए जाएंगे। ताजमहल और आगरा फोर्ट के आसपास चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट मोड़ पर रख गया है। एटीएस को भी सक्रिय कर दिया गया है। जगह-जगह एंटी ड्रोन सिस्टम और स्नाइपर्स भी लगाए गए हैं।
मेहमानों की सुरक्षा पर फोकसपुलिस कमिश्नर डॉ। प्रीतिंदर सिंह ने पुलिस लाइन में पुलिस अफसरों के साथ बैठक कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। कमिश्नर के अनुसार मेहमानों की सुरक्षा पर पूरा फोकस रखा जाएगा। मेहमानों के आगरा भ्रमण के दौरान खुफिया एजेंसियों को भी मुस्तैद रहने के लिए कहा गया है।
पुलिस की स्पेशल टीमें अलर्ट
पुलिस कमिश्नर डॉ। प्रीतिंदर सिंह ने बताया कि शहर में कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। आसपास के जोन से भी फोर्स बुलाया गया है। स्पेशल टीमों को भी लगाया जाएगा। मेहमानों के रूट पर क ड़ी सुरक्षा के साथ उन स्थानों पर रूट मार्च भी किया जाएगा।
काफिले के दौरान रूट डायवर्जन
जी-20 के मेहमानों के काफिले के दौरान उन स्थानों पर रूट डायर्वजन का निर्णय लिया गया है, जिन स्थानों से मेहमानों का काफिला गुजरेगा। इस दौरान वाहनों को रोक दिया जाएगा। रोड पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स की भी तैनाती कराई जाएगी। इससे किसी प्रकार की अव्यवस्था न रहे।
जी-20 शिखर सम्मेलन की तैयारियों को लेकर अफसरों के साथ बैठक गई है। मेहमानों के भ्रमण के दौरान रूट मार्च भी कराया जाएगा। इस दौरान उनको आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं। जिससे किसी प्रकार की कोई अव्यवस्था न हो।
डॉ। प्रीतिंदर सिंह, पुलिस कमिश्नर