जी-20 : जगमग होगी माल रोड, एक रंग में रंगेगा शहर, सजाने में जुटे कई विभाग
आगरा(ब्यूरो)। जी-20 प्रतिनिधिमंडल की विजिट को ध्यान में रखते हुए एडीए की ओर से सड़क किनारे साइन बोर्ड लगवाए जाएंगे। 'आई लव आगराÓ सेल्फी प्वॉइंट को डेवलप किया जाएगा। इसके साथ ही ताज के आसपास अव्यवस्थाओं को दूर करते हुए ताजगंज क्षेत्र में अन्य कार्य कराए जाएंगे। वहीं, शहरभर के विभिन्न रूट पर भवन, दुकानें, शोरूम आदि के फ्रंट फेस एवं साइनेज बोर्ड में सिमिट्री (समरूपता) दिखेगी। इसको लेकर शनिवार को आगरा विकास प्राधिकरण में बैठक होगी। इसमें आमजन की राय ली जाएगी।
इन रूट पर दिखेगी सिमिट्री
- अजीत नगर गेट एवं अर्जुन नगर गेट से 'आई लव आगराÓ सेल्फी प्वॉइंट तक
- आई लव आगरा सेल्फी प्वॉइंट से शिल्पग्राम रोड ताजमहल के पूर्वी गेट तक
- ताजमहल के पश्चिमी गेट पुरानी मंडी से आगरा किले तक
- आई लव आगरा सेल्फी प्वॉइंट रमाडा होटल से कुबेरपुर इनर रिंग रोड तक
- भगवान टॉकीज चौराहे से प्रतापपुरा चौराहे तक
पथकर निधि की बैठक में इन प्रस्तावों पर लगी मुहर
- ताजगंज शमशान घाट पर नई फ्यूम डक्ट एवं वेट स्क्रबर प्रणाली की स्थापना
- आई लव आगरा सेल्फी प्वॉइंट को डेवलप करना
- सभी रूट पर साइन बोर्ड
- ताज पूर्वी गेट तक रोड रिपेयर मार्किंग व अन्य रिफ्लेक्टर कार्य
- ताज पश्चिमी गेट तक ग्रिल की मरम्मत
- मेनहोल चैंबर को कवर्ड करना
- वर्टिकल गार्डन स्थापित करना
- ताज के गेट्स पर साफ-सफाई कार्य
- एत्माद्दौला के सामने फुटपाथ की मरम्मत
- गोल्फ कार्ट की ऑनलाइन व ऑफलाइन बुकिंग सुविधा
- शिल्पग्राम एवं पश्चिमी गेट पार्किंग पर गोल्फ कार्ट की बढ़ाई जाएगी संख्या
- मेहताब बाग स्थित ताज व्यू प्वॉइंट पर भी गोल्फ कोर्ट की व्यवस्था
- ताज पश्चिमी गेट के पास मीना बाजार से पुलिस चौकी बैरियर तक रोड मरम्मत के कार्य
चर्चित गौड़, वीसी, आगरा विकास प्राधिकरण
41 लाख से दुरुस्त होंगी हेरिटेज लैंप
अवंतीबाई चौराहे से महाराजा अग्रसेन चौराहे तक 41 लाख की लागत से हेरिटेज लैंप की नगर निगम मरम्मत कराने जा रहा है। दो साल पहले जब अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आगरा आए थे, तब लोक निर्माण विभाग (विद्युत यांत्रिक खंड) द्वारा माल रोड पर अवंतीबाई चौराहे से टीडीआई मॉल तक पथ प्रकाश व्यवस्था के तहत हेरिटेज लैंप (एलईडी लाइट) लगाए गए थे, जो चोरी हो चुके हैं। अब नगर निगम इन लाइटों की महाराजा अग्रसेन चौराहे तक मरम्मत कराने जा रहा है। इसका टेंडर जारी कर दिया गया है। अंतिम तिथि चार जनवरी के 15 दिन के अंदर हेरिटेज लैंप की मरम्मत करने का कार्य पूर्ण करना होगा। यह नगर निगम की ओर से शर्त रखी गई है।
मेट्रो पिलर पर दिखेंगे जी-20 राष्ट्रों के रंग
जी-20 देशों के प्रतिनिधिमंडल की विजिट 11 व 12 फरवरी को प्रस्तावित है। विजिट की तैयारियों को लेकर विकास भवन में महत्वपूर्ण बैठक हुई। इसमें केंद्रीय कानून एवं न्याय राज्यमंत्री प्रो। एसपी सिंह बघेल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मुगल पुलिया के कार्य को तत्काल पूर्ण कराया जाए। मेट्रो रेल के पिलरों को जी-20 देशों के राष्ट्रीय ध्वजों की विषय सामग्री पर चित्रित किया जाए। जी-20 देशों के प्रतिनिधिमंडल के आने वाले मार्ग पर विभिन्न जगहों पर भारतीय संस्कृति के अनुरूप सांस्कृतिक दलों व स्कूल के बच्चों द्वारा स्वागत कार्यक्रम का आयोजन कराएं। बैठक में आवारा पशुओं की समस्या पर भी चर्चा की गई, जिसमें पुलिस विभाग को जी-20 देशों के प्रतिनिधिमंडल के दौरे से पहले आवारा पशुओं से शहर की सड़कों को मुक्त करने के निर्देश दिए गए। बैठक में सांसद राजकुमार चाहर, सांसद राज्यसभा हरद्वार दुबे, जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, मुख्य विकास अधिकारी ए। मनिकंडन, मुख्य चिकित्साधिकारी अरूण श्रीवास्तव, विधायक डॉ। धर्मपाल सिंह, चौधरी बाबूलाल, छोटेलाल वर्मा, पुरुषोत्तम खण्डेलवाल, डॉ। जीएस धर्मेश, भगवान सिंह कुशवाह, एमएलसी विजय शिवहरे, मेयर नवीन जैन, जिला पंचायत सदस्य मंजू भदौरिया आदि मौजूद रहीं।