आगरा. आगरा में फरवरी में जी-20 की बैठक प्रस्तावित है. इस दौरान मेहमान ताजमहल आगरा किला और एत्मादउद्दौला स्मारक देखने जाएंगे. 12 फरवरी को होने वाले भ्रमण के लिए तीनों स्मारक आम पर्यटकों के लिए चार घंटे बंद रहेंगे. जी-20 देशों के मेहमानों की देश में पहली बैठक 11 और 12 फरवरी को आगरा में प्रस्तावित है. बैठक में हिस्सा लेने के लिए जी-20 देशों के प्रतिनिधि 10 फरवरी की रात तक आगरा आ जाएंगे. 11 फरवरी को महिला सशक्तिकरण को लेकर होने वाले एक सम्मेलन में जी-20 प्रतिनिधिमंडल शिरकत करेगा


एक दिन पहले दे दी जाएगी सूचनाडीएम नवनीत सिंह चहल ने बताया कि 12 फरवरी को जी-20 देशों के मेहमान ताजमहल, किला और बेबी ताज देखेंगे। इस दौरान तीन से चार घंटे तक तीनों स्मारक आम पर्यटकों के लिए बंद रहेंगे। अभी स्मारकों में दौरे का समय तय नहीं हुआ है। मेहमानों के भ्रमण कार्यक्रम के मुताबिक बंदी का समय तय किया जाएगा। सैलानियों को इसकी सूचना एक दिन पहले दे दी जाएगी, ताकि पर्यटकों को परेशानी न हो।कई देशों के मंत्री होंगे शामिल11 और 12 फरवरी को आगरा में होने वाली जी-20 की पहली बैठक में कई देशों के मंत्री आएंगे। प्रशासन के पास आई प्राथमिक सूचना में पहली बैठक में महिला सशक्तिकरण के मुददे पर चर्चा के लिए मंत्री समूह की बैठक होगी। इनमें कई देशों के मंत्री होंगे जो संस्कृति और महिला सशक्तिकरण से जुड़े होंगे।

Posted By: Inextlive