आगरा: गर्मी और उमस से वायरल संक्रमण के साथ फंगल संक्रमण फैलने लगा है. जिन जगहों पर पसीना ज्यादा आता है वहां लाल चकत्ते और खुजली हो रही है. कई परिवारों के सभी सदस्यों में बीमारी फैलने पर इलाज के लिए सरकारी और निजी अस्पताल में मरीज पहुंच रहे हैं. फंगल संक्रमण में स्टेरॉयड क्रीम लगाने से बीमारी बिगड़ रही है. कई तरह की एंटी फंगल क्रीम का इस्तेमाल करना पड़ रहा है.


ओपीडी में हर रोज पहुंच रहे 350 मरीजएसएन की चर्म रोग विभाग की ओपीडी में 300 से 350 मरीज हर रोज परामर्श लेने पहुंच रहे हैं। इसमें से 70 प्रतिशत मरीज फंगल संक्रमण से पीडि़त हैं। चर्म रोग विभाग के अध्यक्ष डॉ। यतेंद्र चाहर ने बताया कि 50 फीसद मरीज मेडिकल स्टोर से क्रीम लेकर इस्तेमाल करने के बाद परामर्श लेने आ रहे हैं। इससे चार से पांच दिन में ही मरीजों को आराम मिल जाता है। मगर, स्टेरायड के इस्तेमाल से प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है। इससे घाव होने लगते हैं। इस मौसम में फंगल इन्फेक्शन जांघ से लेकर पूरे शरीर में फैल रहा है। टीनिया केपेटिस सिर में और पैरों में टीनिया पेडिस व हाथों में टीनिया मेनम से संक्रमण होता है। टीनिया कार्पोरिस पूरे शरीर में फैलता है। यह एक दूसरे की तौलिया सहित अन्य कपड़े इस्तेमाल करने से फैलता है।

-----------------
बालों में न लगाएं तेलबारिश के मौसम में बाल गीले रखने से संक्रमण का खतरा रहता है। इससे बाल की जड़ कमजोर होने लगती है और बाल झडऩे लगते हैं। जिन लोगों के बाल झड़ रहे हैं, कोई संक्रमण है तो वे तेल न डालें, बालों को सूखा रखें। खाने में प्रोटीन रिच डाइट लें, पनीर और दाल का सेवन अधिक करें।


---------------------

ये करेंनहाने के बाद शरीर को अच्छी तरह पौंछने के बाद कपड़े पहनें।बारिश में भीगने पर गीले कपड़ों में ज्यादा देर न रहें अलग तौलिया का इस्तेमाल करें

Posted By: Inextlive