. बढ़ते कोविड संक्रमण को देखत् हुए जिला अस्पताल में कोविड-19 को लेकर फुल रिहर्सल मॉकड्रिल की गई. इसमें डमी मरीज को एंबुलेंस में लाने से लेकर उसे उपचार देने वेंटिलेटर लगाने तक का उपचार दिया गया. इन सभी व्यवस्थाओं को चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने खुद देखा. उन्होंने एक मशीन पर मॉकड्रिल होने के बाद अन्य मशीनों को भी चलवाकर देखा.


आगरा। इसके बाद उन्होंने ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया। इस अवसर पर सीएमओ डॉ। अरुण श्रीवास्तव, सीएमएस डॉ। एके अग्रवाल, डॉ। एसएम तोमर, डॉ। सीपी वर्मा, डॉ। अरुण दत्त, डीपीएम कुलदीप भारद्वाज मौजूद रहे।

टीबी उन्मूलन की परखी व्यवस्थाएं
इसके बाद अपर मुख्य सचिव राज्य क्षय रोग टीबी प्रदर्शनी व प्रशिक्षण केंद्र(एसटीडीसी) पहुंचे। वहां पर उन्होंने राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम की गतिविधियों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर एसटीडीसी के निदेशक डॉ। संजीव लवानियां, डॉ। अनुराग श्रीवास्तव, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ। सीएल यादव और अन्य चिकित्सक व कर्मचारी मौजूद रहे।

गर्भवतियों को दिए गए उपचार के रिकॉर्ड चेक किए
एसटीडीसी में व्यवस्थाएं परखने के बाद अपर मुख्य सचिव जिला महिला चिकित्सालय गए, वहां पर उन्होंने महिलाओं को मिलने वाले उपचार के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने मरीजों को उपचार दिए जाने वाले रिकॉर्ड को भी चेक किया। इस अवसर पर जिला महिला अस्पताल सीएमएस डॉ। पंकज अग्रवाल मौजूद रहे। इसके बाद अपर मुख्य सचिव ने एसएन मेडिकल कॉलेज स्थित जीएनएम प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण किया। यहां पर उन्होंने सभी व्यवस्थाओं का अवलोकन किया इस दौरान मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ। प्रशांत गुप्ता, सीएमओ डॉ। अरुण श्रीवास्तव, डीपीएम कुलदीप भारद्वाज, बीएससी नर्सिंग कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ। सीमा यादव, जीएनएम प्रशिक्षण स्कूल की प्रिंसिपल सुजाता तोमर मौजूद रहीं।

Posted By: Inextlive