आज से महीना बदलने के साथ ही रोजमर्रा से जुड़े नियमों में भी बदलाव हो जाएगा. इसमें यात्रा करने से लेकर गैस की डिलीवरी लेने और कार में यात्रा करने व फाइनेंस संबंधी मुद्दों में बदलाव होंगे. जानिए इस महत्वपूर्ण बदलावों को.

आगरा। एलपीजी सिलेंडर की बुकिंग के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर ओटीपी आएगा। आपको गैस की डिलीवरी के समय ओटीपी बताना होगा तभी आपको गैस सिलेंडर मिलेगा। सरकार ने किसी भी तरह के फर्जीवाड़े को रोकने के लिए यह किया है। इसके अलावा हर महीने की पहली तारीख को गैस सिलेंडर के दामों में बदलाव की संभावना रहती है, क्योंकि हर महीने की पहली तारीख को इनकी समीक्षा की जाती है। ऐसे में एक नवंबर को इसके रेट में बदलाव देखने को मिल सकता है।

बीमा में केवाईसी अनिवार्य
बीमा नियामक इरडा इंश्योरेंस रेग्युलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ने गैर- जीवन बीमा पॉलिसी खरीदने पर केवाईसी अनिवार्य कर दिया है। अब तक यह केवल जीवन बीमा के लिए अनिवार्य था और गैर-जीवन बीमा जैसे स्वास्थ्य और वाहन बीमा में एक लाख रुपए से अधिक के क्लेम की स्थिति में ही जरूरी था। लेकिन एक नवंबर से सबके लिए अनिवार्य हो जाएगा।

बदल जाएगा ट्रेनों का समय
एक नवंबर से इंडियन रेलवे देशभर में ट्रेनों को टाइम टेबल में बदलाव कर रहा है। देशभर में 13 हजार पैसेंजर ट्रेन और 30 राजधानी का समय बदलेगा। आगरा से गुजरने वाली राजधानी एक्सप्रेस भी इसमें शामिल हैैं। इसलिए घर से यात्रा के लिए निकलें तो एक बार अपने टिकट पर लिखा हुआ समय जरूर चेक कर लें।

कार में पीछे बैठने पर भी लगाएं सीट बेल्ट
अभी तक कार में आगे बैठने वाले ही सीट बेल्ट पहनते हैैं। पुलिस भी अभी तक आगे बैठने वाली सवारी के सीट बेल्ट न पहनने पर ही चालान करती है। लेकिन टाटा संस के पूर्व चेयरमैन की एक सड़क हादसे में मौत के बाद से नियमों को बदला गया है। एक नवंबर से कार में पीछे बैठने वाली सवारी को भी सीट बेल्ट लगाना अनिवार्य होगा। अन्यथा पुलिस चालान कर देगी।


कार में पीछे बैठने वाले लोगों को भी सीट बेल्ट लगानी होगी। यदि कोई सीट बेल्ट नहीं लगाता है तो चालान की कार्रवाई की जाएगी।
- अरुण चंद्र, एसपी ट्रैफिक

Posted By: Inextlive