आगरा ब्यूरो नगर निगम के सफाई नायक विकास और एसएन मेडिकल कॉलेज की महिला कर्मचारी ङ्क्षपकी के साथ हुए अभद्र व्यवहार के विरुद्ध सफाई कर्मचारियों ने मोर्चा खोल दिया है. वार्ड 86 के पार्षद ऋषभ गुप्ता और एसएन के कर्मचारी अनिल मिश्रा की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गए हैं. मंगलवार से निगम के सौ वार्ड और एसएन के सभी कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा रहे हैं. इससे न तो झाड़ू लगेगी और न ही कूड़े का उठान होगा.


मीटिंग में हुई घटना की निंदाउप्र स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ की बैठक सोमवार को नगर निगम परिसर में हुई। इसमें सफाई नायक विकास और महिला कर्मचारी के साथ हुई घटना की ङ्क्षनदा की गई। सफाई कर्मचारी नेता झिल्लोराम ने कहा कि कर्मचारियों पर हमला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। न ही सम्मान से कोई भी समझौता होगा। कर्मचारियों के साथ आए दिन मारपीट की घटनाएं हो रही हैं। नेता विनोद इलाहाबादी ने कहा कि पार्षद ऋषभ गुप्ता और कर्मचारी अनिल मिश्रा की गिरफ्तारी तक हड़ताल जारी रहेगी। नगर निगम के 4500 कर्मचारी और एसएन मेडिकल कॉलेज 300 कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे। मोहन गुलजार, सुमित चौहान, संजू चौहान, दिलीप खरे, वरुण कुमार मौजूद रहे.--- एक हजार टन निकलता है कूड़ा
नगर निगम के 100 वार्ड से हर दिन एक हजार टन कूड़ा निकलता है। इसमें 600 टन सूखा कूड़ा और 400 टन गीला कूड़ा शामिल है। 200 छोटी और 300 बड़ी कूड़ा गाडिय़ां हैं।--- कर्मचारियों को मनाने का प्रयास अपर नगरायुक्त सुरेंद्र यादव ने सफाई कर्मचारियों को मनाने का प्रयास किया। दोपहर से लेकर रात तक चार बैठकें हुईं लेकिन कर्मचारी गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे।--------- सड़कों की खोदाई, टोरेंट ने नहीं की मरम्मत


मेयर हेमलता दिवाकर ने सोमवार को पीपलमंडी सहित अन्य क्षेत्रों का निरीक्षण किया। सफाई के बाद ठीक से कूड़े व नाले से सिल्ट का उठान नहीं किया जा रहा था। इस पर मेयर ने नाराजगी जताई। टोरेंट पावर द्वारा कई जगहों पर सड़कों की खोदाई के बाद मरम्मत नहीं की गई थी। मेयर ने नगरायुक्त को ऐसी सड़कों को चिन्हित करने के आदेश दिए। साथ ही सड़क का निर्माण न करने पर टोरेंट कंपनी पर जुर्माना लगाने पर जोर दिया। मन:कामेश्वरी मंदिर की गलियां सबसे अधिक क्षतिग्रस्त मिलीं। मंदिर की सीढिय़ों पर टीनशेड की मांग की गई। मेयर ने मुख्य अभियंता को टीनशेड लगाने के आदेश दिए।--- सदर बाजार रोड से हटाया अतिक्रमण नगर निगम की टीम ने सदर बाजार रोड, प्रतापपुरा चौराहा से अशफाक उल्ला खां तिराहा तक अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया। 12 ठेल, एक तिरपाल व दो टीनशेड को हटवाया गया। वहीं कमला नगर रोड पर भी चले अभियान में 12 वाहनों को हटवाया गया। फुटपाथ पर दोबारा वाहनों को न खड़ा करने की चेतावनी दी गई।

Posted By: Inextlive