250 करोड़ के कारोबार की रखी गई आधारशिला
आगरा। कार्यक्रम के समापन पर एफमेक प्रेसिडेंट पूरन डावर ने बताया कि सरकार ने पिछले दिनों 400 बिलियन डॉलर के निर्यात का लक्ष्य रखा था, जो महज अचीव ही नहीं हुआ बल्कि इसको इंडस्ट्री ने दो कदम ओर आगे बढ़ते हुए 418 बिलियन डॉलर तक हासिल किया है। ज्ञात हो कि इस दो दिवसीय एग्जीबिशन में लगभग 250 करोड़ के कारोबार की आधारशिला रखी गई जो निश्चित रूप से सुस्ती के माहौल के बीच अर्थव्यवस्था की बढ़ती रफ़्तार की ओर इशारा है।
शाम तक आते रहे लोगदूसरे अंतिम दिन शाम तक लगातार विजि़टर्स का आना जारी रहा, ऐसा लग रहा था मानो लंबे समय बाद हुए इस आयोजन में सहभागिता के मौके को इंडस्ट्री से जुड़ा कोई भी कारोबारी छोडऩा नहीं चाहता था।
ये रहे शामिल
इस दौरान इफ्कोमा के प्रेसिडेंट संजय गुप्ता, महासचिव दीपक मनचंदा, एफमेक उपाध्यक्ष गोपाल गुप्ता, कुलदीप सिंह कोहली, ओपिंदर सिंह लवली, जीतेन्द्र त्रिलोकानी, राजेश मंगल, चन्दर दौलतानी, दीपक नय्यर, प्रदीप वासन, अजय शर्मा, सलीम भाई आदि एग्जिविशन में ख़ास तौर से शामिल हुए।
दिखी अर्थव्यवस्था की बढ़ती रफ़्तार
यह सच है कि ऐसे आयोजन में सीधे तौर पर खरीददारी नहीं होती है लेकिन कारोबारी अनुबंध एक बड़ी फिगर को जरूर सामने ला रहे हैं, हम उत्साहित हैं कि शू-टेक आगरा में दो दिनों में लगभग 250 करोड़ के कारोबार की आधारशिला रखी गई जो निश्चित रूप से सुस्ती के माहौल के बीच अर्थव्यवस्था बढ़ती रफ़्तार की ओर इशारा है।
- शरद कान्त वर्मा, कार्यकारी निदेशक, इफ्कोमा
भारत का फुटवियर कारोबार स्वर्णिम युग की ओर तेजी के साथ बढ़ रहा है इसकी खास वजह है वैश्विक बाजार में चीन की गिरती साख है। शू टेक आगरा फुटवियर कम्पोनेंट्स इंडस्ट्री के लिए सही समय पर की गई पहल है। इसी लिए आज यहां जेनुअन बायर-सेलर का समागम देखने को मिला
- जीतेन्द्र त्रिलोकानी, जूता निर्यातक यह आंकड़े आए सामने
कुल एग्जीबिटर्स -86
विजिटर्स की सहभगिता - 7225
रजिस्टर्ड बिजिनेस विजिटर्स - 4258
प्रदेशों की सहभगिता - 12
जिलों की सहभगिता - 84
कुल संभावित कारोबार लगभग - 250 करोड़ रूपये
आयोजन में इन संस्थाओं की रही अहम भूमिका
-एमएसएमएई मंत्रालय, भारत सरकार
- आगरा फुटवियर मेन्युफैक्चर्स एंड एक्सपोर्टर्स चैम्बर (एफमेक)
- काउंसिल फॉर लेदर एक्सपोर्ट्स (सीएलई)
- फुटवियर डिज़ाइन एंड डेवलपमेंट इंस्टिट्यूट (एफडीडीआई)
- सेंट्रल फुटवियर ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट (सीफटीआई)
- कॉर्पोरेट काउंसिल फॉर लीडरशिप एन्ड अवेयरनेस (सीसीएलए)
- इंडियन शू फेडरेशन
- आगरा शू मेन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन
- फैटर्निटी ऑफ आगरा फुटवियर मेन्युफैक्चरर्स