कोहरे ने लगाया रोडवेज की रफ्तार पर ब्रेक
बरकरार रही ठंडक
मंगलवार की सुबह कोहरे के साथ हुई। लेकिन सूर्य की रोशनी के साथ ही कोहरा छंटने लगा। दिन में हल्की धूप निकली, लेकिन ठंडक बरकरार रही। मैक्सिमम टेम्प्रेचर 23.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य के बराबर ही रहा। मिनिमम टेम्प्रेचर 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हालांकि ये सामान्य से एक डिग्री अधिक रहा।
ठंड बढऩे से सुबह स्कूल जाने वाले बच्चों को परेशानी हो रही है। ठंड में बच्चे ठिठुरते हुए स्कूल पहुंच रहे हैं। वहीं, इस मौसम में बच्चों में खांसी, जुकाम और बुखार की शिकायत बढ़ गई है। एसएन मेडिकल कॉलेज के बाल रोग विभाग में बच्चों की लाइन लगी है।
रात में बस संचालन बंद, बुकिंग भी स्थगित
कोहरे के चलते रोडवेज विभाग की ओर से विशेष सतर्क ता बरती जा रही है। इसके चलते रात में बसों के संचालन पर रोक लगा दी गई है। 15 जनवरी तक ये व्यवस्था प्रभावी रहेगी। विभाग की ओर से निर्देश जारी किए गए हैं कि अगर कोहरे के दौरान बस संचालन में परेशानी हो रही है कि तो बस को नजदीकी बस स्टैंड पर खड़ी कर दें। रात आठ बजे से सुबह कोहरा छंटने तक बस संचालन बंद रहेगा। इस दौरान अधिकारियों की ओर से यात्रियों से भी अपील की गई है कि वह रोडवेज स्टाफ पर बस संचालन का दबाव न बनाएं। विभाग की ओर से आईएसबीटी पर कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। ये 24 घंटे संचालित रहेगा। 15 जनवरी तक बसों में ऑनलाइन बुकिंग भी स्थगित रहेगी।
9.4 डिग्री सेल्सियस कंट्रोल रूम का नंबर
9412780871 अभी इस तरह रहेगा मौसम
मिनिमम टेम्प्रेचर मैक्सिमम टेम्प्रेचर फोरकास्ट
21 दिसंबर 9 23 घना कोहरा
22 दिसंबर 9 23 आसमान साफ रहेगा
23 दिसंबर 9 23 सुबह कोहरा, दोपहर में आसमान साफ
24 दिसंबर 8 23 आसमान साफ
25 दिसंबर 8 22 कोहरा रहेगा
26 दिसंबर 8 22 कोहरा रहेगा