एसोसिएशन ऑफ़ प्रोग्रेसिव स्कूल्स अप्सा के स्टूडेंटस हर क्षेत्र में नाम रौशन कर रहे हैं फिर पढ़ाई हो या खेल. अप्सा की शुरुआत वर्ष 2009 में हुई थी. शहर के सीबीएसई आईसीएसई बोर्ड के 56 स्कूल अप्सा के सदस्य हैं. भारतवर्ष में यह अकेली ऐसी संस्था है जो स्टूडेंट्स के हित में हर तरह की एक्टिविटी पर फोकस करती है.


आगरा(ब्यूरो)। इसी क्रम में शनिवार सिम्बॉयजिय़ा स्कूल, शाहगंज में अप्सा फिएस्टा 2023 के अंतर्गत शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

दो श्रेणियों मेें हुई प्रतियोगिता
प्रतियोगिता दो श्रेणियों (प्रथम वर्ग-14 वर्ष, द्वितीय वर्ग-18 वर्ष तक) में आयोजित की गई, इसमें दिल्ली पब्लिक स्कूल, ऑल सेंट्स स्कूल, सेंट एंड्रयूज स्कूल, प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल, सिंबोजिय़ा स्कूल, सीएफ एंड्रयूज स्कूल और गायत्री पब्लिक स्कूल के छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल के रूप में आलोक वैष्णव, मयंक पाठक, भावना चौधरी और रिद्धिमा पाठक व प्राची कुशवाह उपस्थित थीं। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सिटी मजिस्ट्रेट आनंद कुमार ने छात्रों के साहस व आत्मविश्वास की सराहना कर उनके बेहतर भविष्य की कामना की। विशिष्ट अतिथि एसीपी ट्रैफिक पुलिस, सैयद अरीब अहमद ने बच्चों को विश्व में अपने शहर व देश का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया।

25 स्कूलों होंगी खेल एक्टिविटी
अप्साध्यक्ष डॉ। सुशील गुप्ता ने बताया कि अप्सा फिएस्टा को दो वर्गों में विभाजित किया गया है, जिसमें अगस्त से लेकर जनवरी तक खेलकूद की कई एक्टिविटी का आयोजन 25 स्कूलों में किया जाएगा क्योंकि छात्रों को फिट रखने के लिए पढ़ाई के साथ खेल भी जरूरी है। इसके अतिरिक्त 10 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक साहित्यिक और सांस्कृतिक सप्ताह 22 स्कूलों में मनाया जाएगा। इस वर्ष फिएस्टा में ट्रैक एंड फील्ड को भी शामिल किया गया। उन्होंने यह भी बताया कि इस वर्ष 5000 से अधिक छात्र इस फिएस्टा में हिस्सा लेंगे।

कार्यकारिणी में रहे मौजूद
इस अवसर पर अप्सा के उपाध्यक्ष व स्कूल के प्रबंधक डॉ। जीएस राना ने समस्त छात्रों, शिक्षकों व अतिथिगण का आभार प्रकट किया। आज की निशानेबाजी स्पर्धा का आयोजन एक नवनिर्मित कक्ष में किया गया है, जिसका अनावरण शनिवार को किया गया है। इस अवसर पर कार्यक्रम में अप्सा के उपसचिव व समन्वयक टीएस राना, डॉ। अनीता राणा, कर्नल अपूर्व त्यागी, कार्यकारिणी सदस्य मनीष एवं अशोक चौबे उपस्थित रहे।

खेल प्रतियोगिता में विजेताओं के नाम
अंडर 14- बालक
रायफल
रुद्र प्रताप सिंह-दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल (स्वर्ण)
नैतिक अग्रवाल-सेंट एंड्रयूज पब्लिक स्कूल (रजत)
देव प्रताप सिंह-सेंट सी.एफ। एंड्रयूज (कांस्य)

पिस्टल
व्योम चौधरी-प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल (स्वर्ण)
हिमांशु चाहर-सेंट एंड्रयूज स्कूल (रजत)
कृष्ण लवानिया-ऑल सेंट्स स्कूल (कांस्य)

अंडर 14- बालिका
रायफल
कुलसुम फातिमा-दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल (स्वर्ण)
दीक्षा यदुवंशी-सेंट सी.एफ। एंड्रयूज स्कूल (रजत)
आशी परिहार-प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल (कांस्य)

पिस्टल
वंशिका गुप्ता-सेंट एंड्रयूज पब्लिक स्कूल (स्वर्ण)
स्मृति पांडे-ऑल सेंट्स स्कूल (रजत)
आद्रिका श्रीवास्तव-सेंट सी.एफ। एंड्रयूज (कांस्य)

अंडर 18- बालक
रायफल
आदर्श तोमर-दिल्ली पब्लिक स्कूल एवं अक्षित अग्रवाल-सेंट एंड्रयूज स्कूल (स्वर्ण)
समीर खान-सेंट सी.एफ। एंड्रयूज स्कूल (रजत)
फैजान सिंबॉयजिय़ा स्कूल (कांस्य)

पिस्टल
आकाश लखवानी-सेंट एंड्रयूज पब्लिक स्कूल (स्वर्ण)
सक्षम मित्तल सेंट एंड्रयूज स्कूल (रजत)
व्योम चौधरी प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल (कांस्य)

अंडर 18- बालिका
रायफल
नंदिनी तोमर-दिल्ली वल्र्ड पब्लिक स्कूल (स्वर्ण)
अंशिका भट्ट-सेंट सी.एफ। एंड्रयूज (रजत)
महिमा सिंह-सेंट एंड्रयूज (कांस्य)

पिस्टल
हर्षिता सिंह-सेंट सी.एफ। एंड्रयूज (स्वर्ण)
ओमायरा आरफीन-सेंट एंड्रयूज स्कूल (रजत)
अंशिका रावत-दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल (कांस्य)

Posted By: Inextlive