बुनियादी सुविधाओं को दुरुस्त करें, शिथिलता बर्दाश्त नहीं: आशीष पटेल
आगरा। वे शुक्रवार को सर्किट हाउस में विकास कार्य और कानून व्यवस्था संबंधी कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि गंगाजल परियोजना का कार्य जिस वार्ड में पूरा हो चुका है वहां पर जलापूर्ति व्यवस्था शुरू कराएं ताकि लोगों को गंगाजल मिल सके। दीपावली पर बिजली गुल नहीं होना चाहिए। कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल के समक्ष विधायकों ने कहा कि देहात में लंपी वायरस के संक्रमण से गोवंश बीमार हैं। इस पर उन्होंने पशुपालन विभाग को प्रत्येक ब्लॉक में आइसोलेशन वार्ड बनाकर उसमें इलाज करने के निर्देश दिए। गोवंश की मृत्यु होने पर सात फीट गहरे गड्ढे में ग्राम पंचायत द्वारा दफनाया जाए। बाढ़ से प्रभावित गांव में बिजली बिल जमा करने के लिए किसानों को राहत प्रदान करें। इस दौरान एमएलसी विजय शिवहरे, जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू भदौरिया, जिलाध्यक्ष गिर्राज ङ्क्षसह कुशवाहा, विधायक डॉ। जीएस धर्मेश, विधायक छोटेलाल वर्मा, विधायक बाबूलाल चौधरी, एडीएम वित्त व राजस्व यशवद्र्धन श्रीवास्तव, एसपी सिटी विकास कुमार उपस्थित रहे।
बाढ़ प्रभावित किसानों को 59 लाख से अधिक क्षतिपूर्ति वितरित
डीएम नवनीत ङ्क्षसह चहल ने बताया कि किसानों को 59,98,152 रुपए की क्षतिपूर्ति प्रदान कर दी गई है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में 36 आवास लाभार्थियों को दिए जा चुके हैं। इसके अलावा तीन व्यक्तियों के मौत के मामले में उनके परिजनों को मुआवजा प्रदान किया जा चुका है। तीन व्यक्तियों की मौत के बाद उनके परिजनों को शासन द्वारा प्राप्त मुआवजा राशि दी जा चुकी है। उन्होंने आश्वस्त करते हुए कहा कि सर्वे का कार्य प्रगति पर है शीघ्र ही पूर्ण कर लिया जाएगा।
कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान विधायकों ने सदर, ताजगंज और निबोहरा थानाध्यक्ष की कार्यशैली की शिकायत की। इस पर कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने एसपी सिटी से कार्रवाई को निर्देशित किया।