राजस्थान के एक्टिव गैंग के पांच शातिर गिरफ्तार, 25 हजार रुपए का ईनामी भी शामिल
आगरा(ब्यूरो)। पुलिस ने इन लोगों के पास से काफी मात्रा में जेवर बरामद किए। वहीं चोरों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 25000 का इनाम देने की घोषणा भी की गई है।
संयुक्त टीम ने किया पर्दाफाशडीसीपी नगर विकास कुमार ने बताया कि हरीपर्वत पुलिस, सर्विलांस और एसओजी की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो दिन में रेकी और रात में चोरी की घटना को अंजाम देते थे। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ पर कई साक्ष्य हासिल किए हैं।
सभी एक साथ मिलकर करते थे चोरी
डीसीपी नगर विकास कुमार ने बताया कि इस गिरोह के सभी 5 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनके नाम उमराव लोहार पुत्र लादू जी अजमेर राजस्थान, नसीम मोहम्मद पुत्र गनीफ मोहम्मद भीलवाड़ा राजस्थान, हनुमान बगडिय़ा उर्फ शिवराम अजमेर राजस्थान, सूरज बगडिय़ा पुत्र रमेश बगडिय़ा अजमेर राजस्थान, सोनू पुत्र शंकर बगडिय़ा दिल्ली के रहने वाले हैं। यह सभी अपराधी एक साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। इस ग्रुप में मौजूद दो लोगों पर हरीपर्वत और शाहगंज थाना क्षेत्र के अलावा कई राज्यों में 15 से 20 मुकदमे दर्ज हैं। साथ ही इन का आपराधिक इतिहास पता लगाया जा रहा है।
राजस्थान पुलिस की मदद हुई पहचान
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए अंतरराज्यीय गिरोह ने कुबूल किया है कि आगरा के हरीपर्वत और शाहगंज क्षेत्र में भी इन्होंने एक चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। राजस्थान पुलिस की मदद से इन लोगों की पहचान की गई और आगरा में चोरी की वारदात को अंजाम देने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया। इनके पास से पुलिस को एक लाख से अधिक नकदी भारी मात्रा में पीली व सफेद धातु बरामद की है। साथ ही दो पेचकस और दो कार भी बरामद की गई हैं।
कमला नगर पुलिस को एक गैंगस्टर आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। जिसका नाम राजकुमार पुत्र महेंद्र निवासी बल्केश्वर है इसके ऊपर 15000 का इनाम भी था जिसे गिरफ्तार किया गया।
विकास कुमार, डीसीपी नगर जोन