एसटीएफ यूनिट आगरा ने मंगलवार को कार्रवाई कर 5 गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए गांजा तस्करों के कब्जे से पुलिस टीम ने 109 किलो गांजा बरामद किया है. आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने बंद बॉडी ट्रक और लग्जरी कार भी बरामद की है. सुबह तड़के घेराबंदी के बाद पकड़े गए पांचों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. इसमें उड़ीसा से गांजे के पैकेट्स आसपास के जिलों में सप्लाई होने थे.


आगरा। गांजा तस्कर बंद बॉडी ट्रक में उड़ीसा से गांजे की खेप लेकर निकले थे। तस्करों को गांजे की सप्लाई देश के अलग-अलग राज्यों मे करनी थी। गांजा तस्कर बंद बॉडी ट्रक से गांजा निकालकर उसे कार में रख रहे थे। इस दौरान एसटीएफ यूनिट और मलपुरा पुलिस ने दबिश देकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने ट्रक के अंदर मिले पैकेट से 109 किलो गांजा बरामद हुआ है। बरामद गांजे के पैकेट्स को टेप से पैक किया गया था, ताकि पानी की नमी से उनको बचाया जा सके।

पैकेट््स की हो रही थी सौदेबाजी
एसटीएफ यूनिट की पकड़ में आए तस्कर उड़ीसा से गांजे की खेप लेकर निकले थे। तस्करों को गांजे की सप्लाई देश के अलग-अलग हिस्सों में करनी थी। यूपी के आगरा में गांजा तस्कर गांजे की सप्लाई देने पहुंचे थे, लेकिन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी मलपुरा से गांजे के अलग-अलग पैकेट्स को आसपास के जिलो में मथुरा, एटा और हाथरस में खपाने की तैयारी कर रहे थे, बताया गया है कि मलपुरा में एक निश्चित स्थान पर सौदेबाजी की जा रही थी।


एक बार फिर एक्टिव गांजा माफिया
शहर और देहात मेें बड़े पैमाने पर गांजे का कारोबार फलफूल रहा है, हाईवे स्थित ढाबे और खोखों के अलावा गली और मोहल्लों में भी इसकी डिमांड बढ़ रही है। मिश्रित आबादी वाले इलाकों से सप्लायर हैं, जो डिमांड के अनुसार गांजे की खेप को खपाते हैं। ताजगंज, शाहगंज, एत्माद्दौला, जगदीशपुरा और सिकंदरा के कई इलाकों में कई स्थानों पर गांजा बेचने की कंप्लेन आई है। हालांकि पुलिस कार्रवाई कर चुकी है, लेकिन गांजा माफिया का नेटवर्क एक बार फिर से एक्टिव हो गया है।


गाजा तस्करों के खिलाफ मलपुरा थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस टीम गांजा तस्करों से पूछताछ करने में जुटी हुई है। पुलिस टीम पता लगा रही है कि गांजा तस्करों को आगरा के किन हिस्सों में गांजे की सप्लाई करनी थी और इस कारोबार से कितने लोग जुड़े हुए हैं।
- हुकूम सिंह, एसटीएफ प्रभारी आगरा यूनिट


मंगलवार की गई कार्रवाई
3 बजे
-पकड़ा गया गांज पैकेट्स
109
-पकड़े गए गांजा बिक्री के आरोपी
05
-जब्त किए गए वाहन
02

Posted By: Inextlive