पुलिस ने चोरी के गैंग का खुलासा कर छह लोगों को अरेस्ट किया है. उनके कब्जे से चोरी का माल भी बरामद किया है. शातिर रेकी करने के बाद चोरी की घटना को अंजाम दिया करते थे. पूछताछ पर शातिरों ने कई स्थानों पर चोरी की वारदात का खुलासा किया है.

आगरा(ब्यूरो)। रविवार को थाना कमलानगर में एक सूचना दी गई, जिसमें पीडि़त ने पुलिस को बताया कि उसके घर में चोरी हुई है, शुक्रवार को घर वापस लौटे परिवार ने इसकी पुष्टी की। वापस आए तो देखा कि घर का सामान बिखरा पड़ा था। किन्हीं अज्ञात चोरों ने सामान को चोरी कर लिया। इस संबंध थाना कमलानगर पर मुकदमा दर्ज कराया गया।

एक्टिव पुलिस टीम ने की घेराबंदी
पुलिस टीम ने चोरी की घटना के खुलासे को लेकर कार्रवाई शुरू कर दी। कमला नगर थाना क्षेत्र में रविवार को रुटीन गस्त की जा रही थी, तभी पुलिस को सूचना मिली कि पुष्पांजलि सिटी मनोहरपुर के पास कुछ संदिग्ध खड़े हैं, इस पर पुलिस ने घेराबंदी कर उनको दबोच लिया। पूछताछ में पता चला कि वे सभी चोरी के सामान का बंटवारा कर बेचने की तैयारी कर रहे थे। माल को पुलिस ने जब्त कर लिया।

एक बंद मकान में कई बार चोरी
पुलिस टीम ने अरेस्ट किए आरोपियों से पूछताछ की, उन्होंने अपने नाम जितेन्द्र उर्फ डीएलए, शिव कुमार उर्फ मनुआ शाक्य, दीपेश चौहान, गौरव असनानी एवं अंकित कुमार बताया। बरामदगी के संबंध में बताया कि हम लोगों ने डीब्लॉक कमला नगर में एक बंद मकान में अलग-अलग दिनों में कई बार में यह सामान चोरी किया है। आज हम सभी इस सामान को बेचने एवं बंटवारा करने के लिए जमा हुए थे।

अरेस्ट किए गए आरोपी
-लव शर्मा पुत्र स्व। जयंती प्रसाद शर्मा निवासी थाना कमला नगर
-जितेन्द्र उर्फ डीएलए पुत्र चरन सिंह निवासी तेजनगर गुम्मट
-शिव कुमार उर्फ मनुआ पुत्र खूबीराम शाक्य निवासी थाना कमला नगर
-दीपेश चौहान पुत्र पप्पू चौहान निवासी, तेजनगर थाना कमला नगर
-गौरव असनानी पुत्र विजय निवासी, ओम बिहार कमला नगर
-अंकित कुमार पुत्र विजय सिंह निवासी, तेजनगर थाना कमला नगर

चोरी की घटना को अंजाम देने वाले शातिरों को पुलिस टीम ने अरेस्ट किया है, उनके पास से चोरी का समान भी बरामद किया है। कई स्थानों पर चोरी का खुलासा किया गया है।
मयंक तिवारी, एसीपी

Posted By: Inextlive