वर्चस्व के लिए वेब सीरीज की तर्ज पर फायरिंग
आगरा। थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के राधे नगर में सोमवार रात दबंगों ने रंगबाजी के चलते देर-रात दुस्साहसिक वारदात को अंजाम दिया। कॉलोनी में 2 बाइक पर सवार होकर आए 4 युवकों ने एक घर के गेट पर कई राउंड फायरिंग की। गोलियां लगने से घर के अंदर मौजूद लोग दहशत में आ गए। लोगों के बाहर आने पर दबंग बाइक सवार वहां से निकल गए। पुलिस के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस का मानना है कि रंगबाजों ने क्षेत्र में अपना वर्चस्व स्थापित करने के लिए फायरिंग की है।
बाइक सवारों ने दरवाजे को किया छलनी
मामला थाना एत्माउद्दौला क्षेत्र के राधेनगर कॉलोनी का है। सोमवार रात करीब 11:45 बजे 2 बाइक पर सवार 4 युवक आए। पीयूष गौतम नाम के युवक के घर के गेट पर फायरिंग शुरू कर दी। वारदात से पीयूष और उसके परिजन दहशत में आ गए। खुद को कमरे में बंद कर लिया। गोलियों की आवाज सुनकर आस-पड़ोस के लोग घरों से बाहर निकल आए। भीड़ लगती देख बदमाश बाइक पर सवार होकर वहां से चले गए।
सीसीटीवी कैमरे में कैद लाइव फायरिंग
फायरिंग की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी विनोद कुमार फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। मौके पर उन्हें पीयूष के दरवाजे में कई छेद दिखे और 5 खाली खोखे बरामद हुए। वहां पास के एक मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में आरोपी बदमाशों की तस्वीर कैद हो गई है। इसके आधार पर पुलिस आरोपियों को ट्रैस कर रही है। सीसीटीवी कैमरे में कैद चार युवक दो बाइकों पर सवार हैं, उन्होंने दो मिनट रुक कर गेट पर एक के बाद एक कई राउंड फायर किए। पुलिस को पांच राउंड मौके से बरामद किए गए है।
पीडि़त पीयूष गौतम से बातचीत के बाद पुलिस का कहना है कि मामला क्षेत्र में वर्चस्व बनाने का नजर आ रहा है। आरोपियों की शिनाख्त हो चुकी है। कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है कि आखिर बाइक सवारों युवकों ने फायरिंग क्यों की, यह अभी भी पुलिस के लिए बड़ा सवाल बना है। वहीं थाना प्रभारी विनोद कुमार का कहना है कि आरोपियों की पहचान की गई है।
एत्माद्दौला के राधे नगर में दो बाइकों पर सवार चार युवकों ने एक गेट पर कई राउंड फायरिंग की है। मौके से पुलिस ने खाली खोखे बरामद किए गए है। वहीं आरोपियों की भी पहचान की गई है, तहरीर के आधार पर पुलिस कार्रवाई की जा रही है।
विकास कुमार, एसपी सिटी