कोच में भरे धुंए से दहशत में आ गए थे यात्री

एसी और बैटरी से उटी थी चिंगारी

टूंडला। कानपुर की ओर जा रही मुरी एक्सप्रेस रविवार को बर्निग ट्रेन बनने से बच गई। ट्रेन के एसी कोच से उठे धुंए से यात्री दहशत में आ गए। यात्रियों द्वारा हंगामा किए जाने पर पहुंची टीम ने बोगी से उठते धुंए को बुझाया। इस दौरान ट्रेन लगभग 20 मिनट तक टूंडला रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही।

अलीगढ़ में दिखा धुंआ

रविवार सुबह करीब आठ बजे नई-दिल्ली से कानपुर के लिए जा रही मुरी एक्सप्रेस जैसे ही अलीगढ़ रेलवे स्टेशन से निकली तभी अचानक ट्रेन के एसी कोच संख्या ए-1 के नीचे से धुंआ उठने लगा। कोच में धुआं भरा तो यात्रियों ने हंगामा शुरु कर दिया।

बीस मिनट खड़ी रही ट्रेन

ट्रेन से धुंआ उठने पर नियंत्रण कक्ष द्वारा टीम को भेजा गया। तकरीबन पौने नौ बजे ट्रेन टूंडला स्टेशन पहुंची। बैटरी और एसी से चिंगारी निकल रही थी। जिसकी वजह से कोच में धुंआ भर गया। गनीमत रही कि चिंगारी ने आग का रुप धारण नहीं किया। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। करीब बीस मिनट में ट्रेन में आई खराबी को ठीक किया जा सका। इसके बाद ट्रेन आगे बढ़ी।

ट्रेन के साथ भेजी टीम

रेलवे की टीम ने यहां पर तो चिंगारी पर काबू पा लिया, लेकिन राह में कहीं कोई समस्या न हो जाए। इसके मद्देनजर ऐहतियात बतौर रेलवे के इंजीनियर्स की एक टीम को कोच में बैठाकर ट्रेन को टूंडला से रवाना किया गया, ताकि मार्ग में कोई गड़बड़ न हो। इंजीनियर की टीम कोच में बैठने के बाद खौफजदां यात्रियों के चेहरों पर राहत भरे भाव नजर आए।

गंभीर आग बन सकती थी चिंगारी :

रेलवे सूत्रों की माने तो चिंगारी कभी भी आग का रूप ले सकती थी। रेलवे सूत्रों की माने तो मुरादाबाद में बैटरी से उठी चिंगारी ने एक ट्रेन के करीब पांच कोच जलाकर राख कर दिए थे। उस हादसे में कई यात्री घायल हुए थे। गनीमत रही कोच में धुआं आते ही यात्रियों ने हंगामा कर दिया तथा नियंत्रण कक्ष हरकत में आ गया।

Posted By: Inextlive