28 नामजद, 400 अज्ञात पर एफआइआर दर्ज
शिकोहाबाद। मतगणना के बाहर पथराव और हंगामा करने वाले सपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गई है। इस मामले में पुलिस अब 28 को नामजद करते हुए 400 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इन सभी पर पथराव और तोडफ़ोड़ का आरोप है। शिकोहाबाद पुलिस ने हत्या के प्रयास, लूट बलवा, सरकारी काम में बाधा समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। आरोपियों की पहचान के लिए वीडियो और फोटो की जांच की जा रही है। रिपोर्ट के मुताबिक यह हंगामा शिकोहबाद मंडी समिति में बने मतगणना स्थल के बाहर तब किया गया था, जब जसराना विधानसभा सीट पर सपा प्रत्याशी को विजयी घोषित करने के बाद जीत का प्रमाण पत्र नहीं दिया था। और भाजपा नेताओं द्वारा री-काउंटिंग की मांग की गई। इसी बात को लेकर भड़के सपाईयों ने हंगामा शुरू कर दिया था। इस दौरान कार्यकर्ताओं पथराव भी शुरू कर दिया।
गाडिय़ों के शीशे भी तोड़े
करीब आधा घंटे तक चले बवाल में कई गाडिय़ों के शीशे तोड़ दिए गए। पुलिस ने सपाईयों को खदेड़ा तो वह हाईवे पर पहुंच गए और चलते वाहनों पर पथराव कर अफरातफरी मचा दी। एसएसपी आशीष तिवारी ने माइक लेकर उपद्रवियों को शांत करने की कोशिश की लेकिन वह नहीं माने।
नहीं दबाया था क्लोजर बटन
पीठासीन अधिकारियों की गलती से 23 ईवीएम मशीनें रिजल्ट नहीं दिखा रहीं थी। बताया जाता है कि पीठासीन अधिकारियों ने क्लोजर बटन नहीं दबाया था। आयोग और प्रेक्षक की अनुमति के बाद राउंड बढ़ाकर क्लोजर बटन दबाया गया, इसके बाद मतगणना हुई।