Agra DAP : पिनाहट में डीएपी खाद के लिए मारामारी, किसानों का हंगामा
Agra news: (ब्यूरो)। इस कारण मझले किसान परेशान है। ऐसा ही मामला मंगलवार को कस्बा पिनाहट के अरनोटा मार्ग स्थित सहकारी समिति बीज गोदाम पर देखने को मिला। जहां डीएपी खाद लेने के लिए सुबह से ही सैकड़ों की संख्या में किसान पहुंच गए थे और लंबी लाइन लग गई। गोदाम के सचिव और कर्मचारियों की मनमानी के कारण अपने चहेतों को खाद मुहैया कराई गई। वहीं मझौले किसानों को घंटों लाइन में लगाया गया। डीएपी खाद नहीं मिलने से गुस्साए किसान ग्रामीणों ने जमकर हंगामा काट दिया।
किसानों को शांत करायागोदाम पर हंगामा की सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभाला और किसानों को शांत कराया। वहीं पिनाहट के किसान श्याम शर्मा और मनोना के वृद्ध किसान प्रेम सिंह ने बताया कि गोदाम पर जमकर मनमानी चल रही है घंटे तक लाइन में लगना पड़ रहा है। गोदाम की खाद को चोरी चुपके ब्लैक किया जा रहा है। हंगामे के बाद पुलिस की मौजूदगी में डीएपी खाद को बांटा गया। कुछ किसान बिना खाद लिए ही घर के लिए लौट गए।