जिले में बाजरा खरीद के लिए 20 केंद्र बनाए गए हैं. इनमें से 19 केंद्रों पर बाजरा खरीद जारी है. लोगों को पौष्टिक आहार उपलब्ध कराने के लिए श्री अन्न के रूप में मोटे अनाजों की मूल्य समर्थन योजना एमएसपी द्वारा खरीद की जा रही है. इससे जहां किसानों को लाभ पहुंच रहा है वहीं आमजनों तक भी पौष्टिक आहार पहुंच रहा है.

आगरा(ब्यूरो)। जिले में बाजरा खरीद के लिए बनाए गए केंद्रों में सैंया को छोड़ दिया जाए तो सभी केंद्रों पर बाजरा खरीद जारी है। केंद्र वाइज टारगेट भी निर्धारित किया गया है। अब तक सबसे अधिक बाजरा खरीद के आंकड़ा देखें तो करीब 744 मीट्रिक टन के साथ फतेहाबाद सेकेंड केंद्र टॉप पर है। दूसरे नंबर पर अछनेरा सेकेंड केंद्र है। यहां छह नवंबर तक 633 मीट्रिक टन बाजरा की खरीद हो चुकी है।

अकोला में सबसे अधिक किसान लाभांवित
अकोला में बनाए गए बाजरा खरीद केंद्र का टारगेट 1500 मीट्रिक टन है। इसमें से 619 मीट्रिक टन बाजरा की खरीद की जा चुकी है। इस केंद्र पर ही सबसे अधिक किसानों से अब तक बाजरा की खरीद की गई है। यहां 208 किसान एमएसपी पर बाजरा खरीद का लाभ उठा चुके हैं।


जिले में बनाए गए केंद्रों पर बाजरा खरीद

2500 मीट्रिक टन टारगेट वाले केंद्र
बाजरा खरीद केंद्र टारगेट बाजरा खरीद किसानों को भुगतान लाभान्वित किसान

अछनेरा फस्र्ट 416.95 104.23 लाख 93
अछनेरा सेकेंड 2500 632.90 158.22 लाख 142
फतेहपुरसीकरी फस्र्ट 2500 501.20 125.30 लाख 129
फतेहपुरसीकरी सेकेंड 2500 597.60 149.40 लाख 162
खेरागढ़ फस्र्ट 2500 621.80 155.45 लाख 184
खेरागढ़ सेकेंड 2500 557.90 139.47 लाख 160
जगनेर फस्र्ट 2500 364.65 91.16 लाख 95
जगनेर सेकेंड 2500 291.75 72.93 लाख 74
जरार फस्र्ट 2500 391.25 97.81 लाख 76
जरार सेकेंड 2500 424.80 106.20 लाख 66

2000 मीट्रिक टन टारगेट वाले केंद्र
फहाबाद फस्र्ट 2000 610 152.50 लाख 152
फतेहाबाद सेकेंड 2000 743.75 185.93 लाख 144
एत्मादपुर फस्र्ट 2000 234.15 58.53 लाख 68
एत्मादपुर सेकेंड 2000 236.75 59.18 लाख 68

1500 मीट्रिक टन टारगेट वाले केंद्र
अकोला 1500 618.95 154.73 लाख 208
पिनाहट फस्र्ट 1500 297 74.25 लाख 81
पिनाहट सेकेंड 1500 246.80 61.70 लाख 73
जैतपुरकलां फस्र्ट 1500 241.10 60.27 लाख 65
जैतपुरकला सेकेंड 1500 236.60 59.15 लाख 66

नोट::: आंकड़े मीट्रिक टन में हैं। सैंया में बनाए गए केंद्र पर अभी बाजरा खरीद शुरू नहीं हो सकी है। रिपोर्ट छह नवंबर तक की है.


जिले की स्थिति
20 केंद्र बनाए गए हैं
19 केंद्रों पर जारी बाजरा खरीद
42 हजार मीट्रिक टन है टारगेट
8266 मीट्रिक टन बाजरा खरीद हो चुकी है
2066 लाख का किसानों को भुगतान किया जा चुका है
2106 किसान लाभान्वित हो चुके हैं


31 दिसंबर तक होगी खरीद
संभागीय खाद्य नियंत्रक चर्चित गौड़ ने बताया कि आगरा संभाग (आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद व मैनपुरी) का बाजरा खरीदने का टारगेट 113000 मीट्रिक टन है। इसमें से करीब 22000 मीट्रिक टन बाजरा की खरीद की जा चुकी है, जो टारगेट का 20 परसेंट है। संभागीय खाद्य नियंत्रक ने बताया कि प्रदेश में बाजरा की कुल खरीद करीब 50539 मीट्रिक टन की गई है। इसमें 22 हजार मीट्रिक टन आगरा संभाग का योगदान है। यानी प्रदेश में कुल खरीद का 45 परसेंट आगरा संभाग से है। इसके साथ ही संभाग के सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि निर्धारित बाजरा खरीद टारगेट का 70 परसेंट नवंबर में पूरा किया जाए। 60 हजार मीट्रिक टन बाजरा की खरीद नवंबर में कर ली जाएगी। बाजरा खरीद के दौरान किसानों को किसी तरह की दिक्कत न हो इसके लिए भी दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। किसानों को तत्काल भुगतान करने के निर्देश दिए गए हैं। अब तक बाजरा खरीद पर 50 करोड़ रुपए का भुगतान किसानों को किया जा चुका है। बाजरा की खरीद 31 दिसंबर तक की जाएगी। संभागीय खाद्य नियंत्रक ने कहा कि किसानों से अपील है कि वह अधिक से अधिक संख्या में पंजीकरण कराएं। सरकार की ओर से संचालित क्रय केंद्रों पर बाजरा बेचकर निर्धारित समर्थन मूल्य का लाभ उठाएं।

आगरा संभाग में बाजरा केंद्रों पर समस्या के लिए यहां करें संपर्क
जिला खाद्य विपणन अधिकारी, आगरा- 9936223448
जिला खाद्य विपणन अधिकारी, मथुरा- 9838949361
जिला खाद्य विपणन अधिकारी, फिरोजाबाद- 9519780022
जिला खाद्य विपणन अधिकारी, मैनपुरी- 9565162101

113000 मीट्रिक टन है आगरा संभाग का टारगेट
22000 मीट्रिक टन बाजरा की खरीद की जा चुकी है आगरा संभाग में
50539 मीट्रिक टन बाजरा खरीद अब तक प्रदेश में की गई
60 हजार मीट्रिक टन बाजरा की खरीद होगी नवंबर में आगरा संभाग में


आगरा जिले में बाजरा खरीद के लिए 20 केंद्र बनाए गए हैं। सभी केंद्रों का टारगेट तय किया गया है। नवंबर में टारगेट का 70 परसेंट अचीव करने के लिए अधीनस्थों को निर्देशित किया गया है।
चर्चित गौड़, संभागीय खाद्य नियंत्रक, आगरा संभाग

Posted By: Inextlive