मुझे खुशी है कि मेरे टेन्योर में सेंट पीटर्स कॉलेज ने कई कीर्तिमान स्थापित किए. स्टूडेंट्स ने परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर बेहतरीन रिजल्ट हासिल किया वहीं कॉलेज के 175 वर्ष होने पर कई भव्य कार्यक्रमों का अयोजन हुआ. कैलेंडर लॉन्च्ंिाग की गई. ये बातें शुक्रवार को सेंट पीटर्स कॉलेज के फादर एंड्रयू कोरेया ने अपने फेयरवेल के अवसर पर कहीं.


आगरा(ब्यूरो)। 23 वर्ष से अधिक समय तक एजुकेशन फील्ड में सक्रिय रहे फादर एंड्रयू कोरेया ने सेंट पीटर्स कॉलेज में तीन बार जिम्मेदारियों का निर्वहन किया। सबसे पहले वह वर्ष 1988 में कॉलेज से जुड़े। इसके बाद 1997 में कॉलेज में वाइस प्रिंसिपल बने। इस दौरान फादर कोरेया का कार्यकाल तीन वर्षों का रहा। वह वर्ष 2000 तक यहां रहे। वर्ष 2019 में वह सेंट पीटर्स कॉलेज के प्रिंसिपल बने, जो कार्यकाल शुक्रवार तक जारी रहा।

कई स्कूल्स में दी सेवाएं
फादर कोरेया ने इसके अलावा विभिन्न स्कूल्स में भी सेवाएं दीं। जिसमें मथुरा, कोसीकलां, टूंडला में स्थित मिशनरी स्कूल शामिल हैं। सेंट पीटर्स कॉलेज के नए प्रिंसिपल के रूप में फादर भास्कर जेसुराज ने पदभार संभाला। वह इससे पहले आगरा कैंट स्थित सेंट क्लेयर्स स्कूल के प्रिंसिपल थे। इस दौरान फादर कोरेया व अन्य स्टाफ भी मौजूद रहा। अपने कार्यकाल के दौरान सहयोग के लिए पेरेंट्स, स्कूल स्टाफ आदि का फादर कोरेया ने आभार जताया।

Posted By: Inextlive