नौली क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक देवी मंदिर में शरारती तत्वों ने मूर्ति खंडित कर दी. पूजा-अर्चना करने पहुंचे लोग मंदिर में पहुंचे जानकारी होने पर क्षेत्र में तनाव की स्थिति बन गई. पुलिस लोगों को समझाकर शांत करने का प्रयास कर रही है. वहीं शांति व्यवस्था को पुलिस मुस्तैद है.

आगरा। धनौली के नगला शंकरलाल में दुर्गा देवी की मूर्ति स्थापित है। मंदिर तीस वर्ष पुराना बताया जा रहा है। नवरात्र में यहां देर रात तक माता की भेंट गाई जाती हैं और सुबह से ही लोग पूजा करने को आना शुरू हो जाते हैं। मंगलवार सुबह राकेश कुमार, मनोज और अमर पूजा करने मंदिर में पहुंचे तो वहां मूर्ति खंडित मिली। उन्होंने आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी। थोड़ी देर में ही मंदिर में बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए। पुलिस को भी सूचना दे दी गई। फोर्स के साथ अधिकारी मौके पर पहुंच गए और लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं।

शरारती तत्वों की तलाश में दबिश
श्रद्धालुओं का कहना था कि नवरात्र में उनकी आस्था पर चोट की गई है। आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि आरोपी को पकडऩे का प्रयास किया जा रहा है। जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी। थाना मलपुरा प्रभारी ने बताया कि आरोपी शरारती तत्वों की तलाश में दबिश दी जा रहीं हैं।

Posted By: Inextlive