आगरा. रविवार को कलेक्ट्रेट सभागार में कैबिनेट मंत्री बेबीरानी मौर्य ने सहायक अध्यापकों एवं प्रवक्ताओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए. डीएम नवनीत सिंह चहल एवं विधायकों ने नवनियुक्त शिक्षकों को बधाई दी. बता दें कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा 75 जनपदों के लिए चयनित 1395 सहायक अध्यापक व प्रवक्ताओं को नियुक्ति पत्र का वितरण लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लोक भवन सभागार में किया गया. इसी क्रम में आगरा में कैबिनेट मंत्री बेबीरानी मौर्य डीएम नवनीत सिंह चहल विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह छोटेलाल वर्मा भगवान सिंह कुशवाह ने आगरा से चयनित 2 सहायक अध्यापकों और 13 प्रवक्ताओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए.
By: Inextlive
Updated Date: Mon, 19 Dec 2022 12:52 AM (IST)
सीएम के कार्यक्रम का हुआ वर्चुअल प्रसारणइस मौके पर लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा नियुक्ति पत्र दिए जाने के कार्यक्रम का वर्चुअल प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार में हुआ। जिलाधिकारी ने कहा कि आगरा में जल्द नवनियुक्त सहायक अध्यापकों और प्रवक्ताओं की सेवा मिलेगी, इससे यहां शिक्षा क्षेत्र में सुविधाएं मिलने के साथ उसकी गुणवत्ता में सुधार होगा। जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि जल्द ही नव नियुक्त शिक्षकों को विभिन्न विद्यालय व कॉलेजों में नियुक्ति प्रदान की जाएगी। सिटी मजिस्ट्रेट आनंद सिंह भी मौके पर मौजूद रहे।
Posted By: Inextlive