आईफ्लू : आई ड्रॉप्स भी हो गईं शॉर्ट
आगरा(ब्यूरो)। आगरा रिटेल केमिस्ट एसोसिएशन के प्रेसिडेंट डॉ। आशीष ब्रह्मभट्टï ने बताया कि आमतौर पर आईड्रॉप्स की मांग इतनी नहीं रहती है। केवल आंखों के लिए क्लीनिक या अस्पताल के पास में ही आईड्रॉप ज्यादा बिकते हैैं लेकिन आईफ्लू आने के बाद में आईड्रॉप्स की डिमांड दस गुना तक बढ़ गई है। अब हर तीसरा कस्टमर आईड्रॉप ही खरीदने आ रहा है। ऐसे में मार्केट में कई अच्छी ब्रांड्स की आईड्रॉप मार्केट में शॉर्ट भी हो गई हैैं। उन्होंने बताया कि सिप्लॉक्स, सिप्लॉक्स-डी, पाइरीमॉन जैसी ड्रॉप्स शॉर्ट हो गई हैैं। इसके साथ ही आंखों में डालने वाले छोटे वाले ऑइंटमेंट भी बाजार से गायब हो गए हैैं।
मिनिमम मार्जिन पर दें जेनरिक आईड्रॉप
आगरा केमिस्ट एसोसिएशन के प्रेसिडेंट आशीष शर्मा ने बताया कि मार्केट में आईड्रॉप्स शॉर्ट हैैं। ऐसे में हम होलसेल और केमिस्ट से अपील कर रहे हैैं कि वह इस मुश्किल वक्त में मिनिमम मार्जिन पर ही कस्टमर को दवाएं उपलब्ध कराएं। यदि एथिकल आईड्रॉप्स शॉर्ट हैैं तो जेनरिक आईड्रॉप्स को मिनिमम मार्जिन पर दें। इस मुश्किल वक्त में अपना फायदा न देखें। वहीं आगरा रिटेल केमिस्ट एसोसिएशन के प्रेसिडेंट डॉ। आशीष ब्रह्मïभट्टï ने कहा कि हमने सभी रिटेल केमिस्टों को यह सर्कुलर जारी किया है कि कोई भी कस्टमर बिना दवा के न लौटें। उन्हें डॉक्टर को दिखाने के बाद कम से कम जेनरिक आईड्रॉप जरूर दे दें।
आशीष शर्मा बताते हैैं कि जब भी आईफ्लू आता है तभी पाइरीमॉन आई ड्रॉप मार्केट में शॉर्ट हो जाती है। इस बार भी यह शॉर्ट है। डॉ। आशीष कहते हैैं कि पाइरीमॉन का पूरा स्टॉक महाराष्ट्र और गुजरात में ही खपत हो रहा है। इसका स्टॉक यूपी तक नहीं आ रहा है। आंखों का करें बचाव
एसएन मेडिकल कॉलेज के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ। हिमांशु यादव ने बताया कि कंजक्टिवाइटिस फ्लू है। यह तेजी से फैलता है। ऐसे में घर में कोई भी इससे संक्रमित है तो सचेत हो जाएं। संक्रमित व्यक्ति के कपड़े, बिस्तर अलग कर दें। उन्हें रोजाना धोएं। इसके साथ ही घर का कोई भी सदस्य आंखों से हाथ न लगाएं। हाथ धोकर ही आंखों में आई ड्रॉप या दवा डालें। इसके बाद भी हाथों को साफ कर लें। यह आई ड्रॉप हुईं शॉर्ट
पाईरीमॉन
सिप्लॉक्स
सिप्लॉक्स-डी
गैटीकाइंड
एनोमाइस्टिन टयूब
मार्केट में आईड्रॉप की डिमांड दस गुना तक बढ़ गई हैै। ऐसे में अच्छे ब्रांड वाली आईड्रॉप मार्केट में शॉर्ट हो गई हैैं। हमने सभी रिटेलरों से अपील की है कि वह किसी कस्टमर को बिना दवा के न जाने दें।
- डॉ। आशीष ब्रह्मïभट्टï, प्रेसिडेंट, आगरा रिटेल केमिस्ट एसोसिएशन
- आशीष शर्मा, प्रेसिडेंट, आगरा केमिस्ट एसोसिएशन आंखों को हाथ से छूने से बचें। हाथ से छूने से ही आईफ्लू सबसे ज्यादा फैलता है। यदि किसी को कोई लक्षण आता है तो डॉक्टर से संपर्क करें। किसी को परिवार में फ्लू हो गया है तो पूरा परिवार सावधानी बरते।
- डॉ। हिमांशु यादव, नेत्र रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विभाग, एसएनएमसी
10 गुना तक बढ़ गई आईड्रॉप की डिमांड
05 परसेंट तक महंगी हो गईं आईड्रॉप्स