एक्स्ट्रा फोर्स संभालेगा त्योहार पर कानून व्यवस्था, एसपी सिटी ने थाना प्रभारियों को जारी किए दिशा-निर्देश
आगरा. दीपावली और धनतेरस पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, इसमें सुबह से देर-रात वाहनों को चेक किया गया, वहीं शराब के ठेकों के पास भी पुलिस ने ऐसे लोगों को घर में रहने की हिदायत दी जो शराब पीकर वाहन चलाते हैं, पुलिस के मुस्तैद रहने के बार शराब के शौकीन लोग अपने घर की ओर चले गए।
थाना प्रभारी फोर्स के साथ करेंगे पेट्रोलिंगएसपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि इन सभी पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वह अपने-अपने क्षेत्र में विशेष रुप से पेट्रोलिंग करेंगे। थाना क्षेत्रों में मिश्रित आबादी वाले इलाकों में पैदल गश्ती की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा डायल 112, चीता मोबाइल मोटरसाइकिल से पेट्रोलिंग करेंगे।
इन स्थानों में मुस्तैद एक्स्ट्रा फोर्स
एसपी सिटी ने बताया कि शहर के कमला नगर, राजामंडी, मंटोला, शाहगंज, अलमगंज, नाईकी मंडी, सदर भट्टी, बिजली घर समेत तिराहे और चौराहों पर जवानों व पदाधिकारियों को विशेष रूप से तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि धनतेरस शनिवार और रविवार की है। इसलिए बाजार में लोगों की उमडऩे वाली भीड़ को देखते हुए चौकसी बढ़ा दी गई है। गहनों और बर्तनों की दुकान के आसपास अधिक नजर रखी जा रही है।
हर स्थान पर दो-दो बाइक दस्ते
प्रत्येक स्थल के लिए दो-दो बाइक दस्ता होंगे। इन्हें जिम्मेदारी दी गई है कि लगातार अपने प्रतिनियुक्ति स्थल में भ्रमणशील रहकर निगरानी करेंगे। किसी प्रकार की सूचना हो तो संबंधित थाना प्रभारी व कंट्रोल रूम को उपलब्ध कराएंगे। धनतेरस-दिवाली को लेकर शहर के सभी प्रमुख चौक-चौराहों व प्रमुख स्थलों में विशेष रूप से जवानों की तैनाती की गई है। सभी प्रमुख चौक-चौराहों में संबंधित थाना के पदाधिकारी के साथ बल की भी प्रतिनियुक्ति कर दी गई है।
त्योहार के दौरान किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए विशेष रूप से शहर के संवेदनशील स्थानों पर पुलिस क्यूआरटी टीम को मुस्तैद किया गया। इन स्थानों के आसपास के इलाकों में किसी प्रकार की गड़बड़ी हुई या फोर्स की जरूरत हुई तो यह टीम फौरन वहां मूव करेगी। सभी चौराहों में पुलिस पदाधिकारी के साथ बल की भी प्रतिनियुक्ति की गई है। दीपावली पर सुरक्षा व्यवस्था का फोर्स
-जिले में पुलिस थानों की संख्या
43
-पुलिस लाइन, थानों में एक्सट्रा फोर्स
250
-पुरुष पुलिस फोर्स की संख्या
185
-महिला पुलिस फोर्स की संख्या
65
दीपावली और धनतेरस पर कानून व्यवस्था संभालने के लिए एक्स्ट्रा पुलिस फोर्स को लगाया गया है, जो थानों और पुलिस लाइन से भेजा गया है, गश्ती पुलिस, क्यूआरटी के जवानों को भी अलर्ट रखा गया है।
विकास कुमार, एसपी सिटी