महंगे शौक और अय्साशी को करते थे लूट, खुलासा
आगरा(ब्यूरो)। एक के बाद एक मोबाइल फोन लूटकर पुलिस के लिए चुनौती बन गए। न्यू आगरा पुलिस ने चैकिंग के दौरान दो लुटेरों को अरेस्ट कर लिया, उनके पास से लूट का माल बरामद किया गया है।
महिला ने की थी लूट की कंप्लेनपीडि़त महिला ने थाना न्यू आगरा पर शिकायत की थी कि वे अपने निजी कार्य से नगला पदी बाजार जा रही थीं, तभी पीछे से दो बाइक सवार युवकों ने उनका पर्स छीन लिया। इसमें मोबाइल फोन, 8,500 रुपए व अन्य सामान था। इस संबंध में थाना न्यू आगरा पर मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। थाना प्रभारी न्यू आगरा सर्वेश कुमार ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस टीम ने की घेराबंदी
गुरुवार की शाम पुलिस टीम क्षेत्र में चैकिंग कर रहीं थीं। तभी पुलिस की टीम स्वामीबाग तिराहे पर पहुंची। एक सूचना पर पुलिस ने आरोपियों की घेराबंदी शुरू कर दी। इसी दौरान पुलिस को एक काले रंग की स्कूटी पर दो व्यक्ति आते नजर आए। स्कूटी पर कोई नंबर नहीं था। यह देख पुलिस ने पुरुषोत्तम बाग के सामने खाली पड़े मैदान में आरोपियों की घेराबंदी शुरू कर दी। पुलिस टीम ने कार्रवाई कर बताए स्थान पर पहुंचकर दबिश दी। आरोपियों को अरेस्ट कर लिया। उनके कब्जे से एक तमंचा, कारतूस बरामद किए हैं। एक स्कूटी इससे आरोपी लूट की वारदात को अंजाम देते थे। आरोपियों के खिलाफ लूट, आम्र्स एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है।
दोनों दोस्त करते थे मौज-मस्ती
पुलिस टीम की ओर से पूछताछ करने पर स्कूटी सवार युवक देवांश पचौरी ने बताया कि वे अपने दोस्त भोलू यादव के साथ लूट की वारदात को अंजाम देते थे। दोनों युवक हाईस्कूल और इंटरमीडिएट पास बताए गए हैं। उन्होंने बताया कि दोनों 9 अपैल को लूट की वारदात की थी, वेे स्कूटी से दयालबाग रोड से एक राहगीर महिला से पर्स लूटा था। इसमें आठ हजार से अधिक रुपए थे। एक मोबाइल समेत कुछ कागजात मिले थे। लूट के रुपए को दोनों ने आपस में बांट लिया था। बैग व कागजात हमने यमुना नदी में बल्केश्वर के पास फेंक दिए थे। बाकी रुपए दोनों ने खर्च कर दिए। पीछे बैठे दूसरे व्यक्ति भोलू यादव ने बताया कि उसके पास से भी बरामद रुपए के हैं। दोनों शराब पीने, अय्याशी के आदी थे, मंहगे शौक पूरा करने को लूट करने का रास्ता अपना, जिसमें वे महिलाओं को टारगेट करते थे।
-देवांश पचौरी पुत्र देवेश पचौरी निवासी एंकलेव बलकेश्वर थाना कमलानगर
-भोलू यादव पुत्र रमेश यादव निवासी लोहिया नगर थाना कमलानगर बरामदगी
-एक अवैध तमंचा मय एक कारतूस 315 बोर
- एक स्कूटी जो घटना में इस्तेमाल की थी
-एक मोबाइल फ ोन
-6 हजार रुपए बरामद किए हैं
लुटेरों की क्राइम हिस्ट्री
-देवांश पचोरी
-मुकदमा लूट, थाना न्यू आगरा -भोलू यादव
-मुकदमा अम्र्स एक्ट, लूट, में थाना न्यू आगरा में कराया मुकदमा
न्यू आगरा पुलिस ने लूट के दो आरोपियों को अरेस्ट किया है, उनके पास से तमंचा और कारतूस के साथ स्कूटी और नगदी बरामद की है, जो लूटी गई थी।
विकास कुमार, डिप्टी पुलिस कमिश्नर