स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर की कवायद ताकि हमेशा साफ सुथरा रहे शहर
आगरा(ब्यूरो)। बैठक में नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने कहा कि वीआईपी रोड समेत शहर में जिन मार्गों पर सौंदर्यीकरण के कार्य हुए उनका मेंटीनेंस किया जाए। यह सुदंरता स्थाई रहे, इसमें लापरवाही नहीं बरती जाए। साथ ही जिन स्थानों पर साफ-सफाई की आवश्यकता है, वहां नियमित रूप से कार्य कराए जाएं।
वीआईपी विजिट के दौरान नहीं होगी कवायद
बैठक में नगरायुक्त ने कहा कि जिस तरह शहर जी-20 विजिट में साफ रहा, उसी तरह पूरे शहर में साफ-सफाई रहे। सिर्फ प्रमुख सड़कें ही नहीं, बल्कि शहर की अंदरूनी एरियाज में भी सफाई पर फोकस किया जाए। शहर में अक्सर वीवीआईपी विजिट रहती हैं। अगर शहर में हमेशा साफ रहेगा, तो वीवीआईपी विजिट के दौरान अधिक कवायद नहीं करनी होगी। साथ ही स्वच्छता सर्वेक्षण में शहरवासियों का फीडबैक भी अच्छा मिल सकेगा। बैठक में अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र प्रसाद यादव और विनोद कुमार गुप्ता, सहायक नगर आयुक्त डॉ। अश्वनी कुमार सिंह, पर्यावरण अभियंता पंकज भूषण, स्वच्छ भारत मिशन के प्रोजेक्ट मैनेजर केके पांडेय आदि मौजूद रहे।