Book fair : साहित्य और संस्कृति के महाकुंभ में हर कला को मिल रहा मंच
आगरा(ब्यूरो)। । कार्यक्रम में बलूनी पब्लिक स्कूल, प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल व सीएफ सेंट एंड्रूज स्कूल के बच्चों ने डिफरेंट परफार्मेंस व श्रीकृष्ण लीला नृत्य नाटिका पर अभिनय से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके अलावा कार्यक्रम में वीर अभिमन्यु, बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ और क्रिकेट विश्व कप 2023 की थीम पर भी शानदार प्रस्तुतियां हुईं।
सहज योग की दी जानकारी
राष्ट्रीय पुस्तक मेला के द्वितीय सत्र में सहज पर कार्यशाला रखी गई। मेन गेस्ट स्प्रिच्युल फाउंडेशन के डॉ आईएस बंसल ने सहज योग के बारे में जानकारी दी। सहज योग की संस्थापिका निर्मला देवी ने तनाव मुक्त जीवन एवं चेतना प्राप्ति के विभिन्न सूत्र बताए। स्पेशल गेस्ट राज्य महिला आयोग की सदस्य निर्मला दीक्षित रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कृष्णा टंडन ने की। सहज योग से डॉ। जीवन सैनी, विवेक थिरानिया, अंजली चौधरी, भारती सिंघल, गौतम गुप्ता, सचिन मोतला, सक्षम सिंह, तनिष्का, साक्षी सिंह आदि उपस्थित रहे। तीसरे सत्र में डीईआई के संगीत विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो। लवली शर्मा और उनके छात्रों ने सुगम संगीत की प्रस्तुति दी। अनिल जैन ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सामाजिक कुरुतियों पर प्रहार किया।
ओलम्पियाड बिक रही हाथों हाथ-
पुस्तक मेला में लिटरेचर लवर्स और कॉम्पटेटिव एक्जाम में बैठने वाले स्टूडेंटस् का क्राउड यूपीएसई, आईएएस व सिविल इंजनियरिंग, ओलम्पिडया, हिस्ट्री, जीके व लिटरेचर से रिलेटेड बुक्स स्टालस् पर देखना को मिला। एक्सपो में ओलम्पियाड और वैदिक मैथ्स से रिलेटेड एक हजार से ज्यादा बुक्स अब तक बिक चुकी हैं। वहीं डिवोशनल बुक्स की मांग भी कम नहीं हैं, हिंदी, इंग्लिश और संस्कृत भाषाओं में एक साथ अनुवादित श्रीमद् भगवत गीता की 200 से अधिक कॉपियां बिक चुकी हैं तो श्रीमद् भगवत गीता यथार्थ रूप आउट आफ स्टॉक हो गई है। सर्वाधिक बिक्री माचिस गीता की हुई है। इन सभी से इतर किलो में बिक रहीं डायरी खरीदने के लिए लोग बड़े बैग लेकर पहुंच रहे हैं।