बोर्ड एग्जाम में नकल को रोकने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. वहीं नकल कराने का ठेका लेकर बैठे शिक्षा माफिया मौके की तलाश में हैं. बड़े पेपर में पास कराने का भरोसा दिलाकर परीक्षार्थियों से हजारों रुपए वसूल चुके हैं. इन माफिया की मंशा को भांपकर शिक्षा विभाग ने परीक्षा केंद्रों पर और भी सख्ती बढ़ा दी है.

आगरा. युपी बोर्ड की परीक्षा 24 मार्च से शुरू हो चुकी हैं, ऐसे में एग्जाम के तीसरे दिन हिंदी और वैकल्पिक सब्जेक्ट के पेपर हुए हैं, वहीं मैथ, इंग्लिश और साइंस के एग्जाम होना शेष हैं, नकल माफिया द्वारा कठिन पेपर में नकल कराने का आश्वासन दिया गया है, सूत्रों का कहना है कि नकल मुहैया कराने के लिए तीन हजार से पांच हजार रुपए तक परीक्षार्थियों से वसूल किए गए हैं।


एडमिट कार्ड के एवज में वसूली रकम
एग्जाम शुरू होने से पहले फीस जमा कराई गई थी, इसमें पास कराने के लिए तय रकम भी वूसली गई थी, वहीं एडमिट कार्ड जारी करने के एवज में भी फीस के साथ परीक्षार्थियों से अतिरिक्त रुपए लिए गए, ऐसे में ऐसे छात्र जो साल भर से नकल के जरिए पास होने की उम्मीद लगाए बैठे हैं, उनको पास कराने का भरोसा दिया जा रहा है।


परीक्षार्थी को एग्जाम में नहीं रोक-टोक
बोर्ड द्वारा जारी किए गए एडमिट कार्ड में नाम में स्पेलिंग मिस्टेक के साथ जेंडर को चेंज किया गया है। ऐसे में हर एक परीक्षा केन्द्र पर इस तरह की शिकायत देखने को मिल रही हैं, इस तरह के परीक्षार्थियों को परीक्षा में बिना की सत्यापन के शामिल किया जा रहा है, ऐसे में माफिया भी इसकी आड़ में सॉल्वर को एग्जाम में बैठाकर अपनी मंशा में सफल हो सकते हैं।


एडमिट कार्ड में छोटी-मोटी खामियां हैं, उनको जिला स्तर पर सॉल्व किया जा रहा है, नकल रोकने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, तीसरे दिन भी परीक्षा शांतिपूर्ण रही, आगे भी नकली विहीन परीक्षा कराई जाएंगी।
- डॉ। मुकेश अग्रवाल, सहायक मंडलायुक्त

Posted By: Inextlive