आगरा. ब्यूरो अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के 50 वर्ष पूर्ण होने पर वाटरवक्र्स स्थित अतिथिवन में रविवार को पंचायत का ब्रज प्रांत सम्मेलन आगरा इकाई द्वारा आयोजित किया गया. सम्मेलन में आगरा मथुरा फिरोजाबाद हाथरस अलीगढ़ एटा कासगंज मैनपुरी बरेली बदायूं पीलीभीत शाहजहांपुर दिल्ली ग्वालियर और रुद्रपुर सहित 12 जनपदों और विभिन्न प्रांतों के 60 से अधिक प्रतिनिधि पदाधिकारी शामिल रहे.


ग्राहकों के हित में संगठन को बनाएं सशक्त दिल्ली से आए राष्ट्रीय संगठन मंत्री दिनकर सबनीस ने बताया कि सितंबर माह में 8 से 10 सितंबर दिल्ली में स्वर्ण जयंती समारोह आयोजित किया जाएगा। संस्था के ब्रज प्रांत अध्यक्ष वीके अग्रवाल और जिलाध्यक्ष पार्षद मुरारी लाल गोयल पेंट वालों ने कहा कि संगठन का उद्देश्य शोषण मुक्त समाज की स्थापना करना है। हम ग्राहकों को हर तरह की धोखाधड़ी और शोषण से मुक्त करवाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। ग्राहक हित में हम समय-समय पर आवाज उठाते रहते हैं। संस्था के राष्ट्रीय शिक्षा आयाम प्रमुख डॉ। एके जेटली ने कहा कि वस्तुओं पर एमआरपी यानी मैक्सिमम रिटेल प्राइस के स्थान पर सीआरपी यानी कॉस्ट रिटेल प्राइस लिखा जाना चाहिए।5 रुपए प्रति यूनिट मिले बिजली
डॉ। एके जेटली ने विद्युत नियामक द्वारा हाल ही में बिजली का मूल्य बढ़ाने की खबर का जिक्र करते हुए इसका विरोध किया तो सभी पदाधिकारियों ने एकमत से विद्युत मूल्य न बढ़ाए जाने का प्रस्ताव पारित किया और पांच रुपए प्रति यूनिट बिजली उपलब्ध कराए जाने की बात कही। राष्ट्रीय महिला जागरण प्रमुख एवं ब्रज प्रांत प्रभारी आशा सिंह ने कहा कि महिला परिवार की धुरी है। इसलिए महिला कंज्यूमर को सबसे ज्यादा जागरुक होना चाहिए। महिलाएं भ्रामक विज्ञापनों और बाय वन गेट वन व बंपर सेल जैसे ऑफर्स के बहकावे में न आएं। पड़ोसी की होड़ में वस्तुएं न खरीदें। खाद्य सामग्री का खुद परीक्षण करें।

खोले जाएं ग्राहक मार्गदर्शन केंद्र प्रांतीय संगठन मंत्री राजेंद्र अग्रवाल एडवोकेट ने सम्मेलन का संचालन करते हुए सभी पदाधिकारियों से अपने-अपने जिलों में ग्राहक मार्गदर्शन केंद्र खोलने और महिलाओं की समिति गठित करने का आह्वान किया। सम्मेलन की अध्यक्षता ब्रज प्रांत आरोग्य प्रमुख डॉ। अशोक अग्रवाल ने की। क्षेत्र संगठन मंत्री लाखन सिंह, आरएसएस के विभाग प्रचारक आनंद जी, प्रांत प्रचार प्रमुख व अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के पालक केशव शर्मा, स्वर्ण जयंती समारोह के ब्रज प्रांत संयोजक अखिलेश बालियान, बृजेश शर्मा, प्रमोद बंसल, कृष्णकांत उपाध्याय, राखी गुप्ता, उमा देवी मिश्रा आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive