'आगरा में नहीं हुआ अंग्रेजी का पेपर लीक
आगरा. यूपी बोर्ड की दूसरी पाली में होने वाली इंटरमीडिएट अंग्रेजी विषय की परीक्षा का प्रश्न पत्र बुधवार को लीक हो गया था। जिले में गुरुवार को जिले के सभी 180 परीक्षा केंद्र के प्रभारियों को बुलाकर क्वेश्चन पेपर के पैकट्स की जांच पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने शाहगंज स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में की। यहां जांच जिलाधिकारी प्रभु एन। सिंह, एसएसपी सुधीर कुमार सिंह, सीडीओ ए मनिकंडन और सिटी मजिस्ट्रेट प्रतिपाल सिंह के साथ मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक डॉ। मुकेश अग्रवाल और जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार ने की। वहीं सदर के अलावा अन्य तहसील स्तर पर एडीएम स्तर के अधिकारी के निर्देशन में जांच की गई।
इन सीरिज के क्वेश्चन पेपर देखे गए - 316ईडी- 316 ईआई
यहां इन्होंने की जांच
सदर डीएम, सिटी मजिस्ट्रेट
सैंया एडीएम ई
एत्मादपुर एडीएम सिटी
फतेहाबाद एडीएम प्रोटोकॉल
बाह एडीएम सीएस
गहनता से की गई जांच
पेपर सीरिज की जांच प्रशासनिक अधिकारियों की निगरानी में एसटीएफ ने की थी। शाम तक जांच पूरी होने के बाद जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह ने बताया कि आगरा में प्रश्न-पत्रों की जांच गहनता से की गई है। जिले के सभी 180 केंद्र व्यवस्थापकों को बुलाया गया। कॉपियों की जांच की गई। जांच में चार एडीएम और सिटी मजिस्ट्रेट शामिल रहे।
थाने में पहुंची कंप्लेन
अंग्रेजी का क्वेश्चन पेपर चोरी!
जहां एक ओर आला अधिकारी पेपर लीक की जांच कर रहे थे, वहीं दूसरी ओर अंग्रेजी के क्वेश्चन पेपर का पैकेट चोरी होने की शिकायत शाहगंज थाने में पहुंचने का मामला सामने आया। थाना प्रभारी शाहगंज जसवीर सिंह सिरोही ने बताया कि अंग्रेजी का पेपर पैकेट चोरी के मामले में कुछ कर्मचारी थाने आए थे।
यूपी बोर्ड परीक्षा मेें अंग्रेजी पेपर लीक का मामला सामने आया था। जिन क्वेश्चन पेपर्स 316 ईडी, 316 ईआई की जांच एसटीएफ ने की है, उनकी सीरिज आगरा में नहीं है। 180 परीक्षा केंद्रों पर क्वेश्चन पेपर्स की जांच चार एडीएम और सिटी मजिस्टे्रट ने की है।
प्रभु एन। सिंह, जिलाधिकारी, आगरा