बेरोजगारी के कारण मौत को गले लगाया
आगरा। देश में 2009 में राष्ट्रीय कौशल विकास पॉलिसी लांच हुई थी। इसका उद्देश्य 2022 तक देश के पांच करोड़ युवाओं को हुनरमंद बनाकर रोजगार दिलाना था। प्रधानमंत्री मोदी ने इस योजना को खूब जोर शोर के साथ लांच किया। इसे प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना को लांच किया गया। इसके बाद उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा भी यूपी स्किल डेवपमेंट मिशन लांच हुआ। इसके तहत आगरा में हाल में 215 केंद्र संचालित हो रहे हैैं।
बंद हो गए केंद्र
कौशल विकास योजना के तहत कंस्ट्रक्शन, इलैक्ट्रिोनिक्स और हार्डवेयर, फूड प्रोसेसिंग, फर्नीचर और फिटिंग, हैैंडीक्राफ्ट, लेदर टेक्नोलॉजी जैसे करीब 40 से अधिक तरह के क्षेत्र में ट्रेनिंग प्रदान की जाती है। बीते दो साल से खंदारी चौराहे पर चल रहे ट्रेनिंग सेंटर पर गए। यहां पर जाकर पता चला कि सेंटर काफी समय से बंद हो गया है। इसी तरह से सिकंदरा क्षेत्र में बजरंग नगर में भी उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन का ट्रेनिंग सेंटर संचालित होता था। वह भी अब बंद हो गया है। अब यहां पर केवल सेंटर के बोर्ड लगे हुए रह गए हैैं। अब यहां पर एक पैथोलॉजी खुल गई है।
नहीं मिल पा रहा फंड
यूपी स्किल डेवलपमेंट मिशन का ट्रेनिंग सेंटर संचालित करने वाले एक संचालक ने पहचान न बताने की शर्त पर बताया कि उन्होंने बीते साल सितंबर में अपने यहां पर केंद्र बनाया। इसके तहत उन्होंने अपने यहां पर लाखों रुपए खर्च करके केंद्र के मानकों को पूरा किया। इस दौरान उन्होंने दो बैच की ट्रेनिंग भी पूरी हो गई है। लगभग 96 बच्चों की ट्रेनिंग में 50 से अधिक बच्चों को जॉब मिली है। लेकिन अभी तक उनके पास सरकार की ओर से कोई फंड नहीं आया है। उन्होंने बताया कि जब उन्होंने इस बारे में शिकायत की तो पता चला कि अभी पोर्टल ही नहीं बन पाया है। फंड न मिलने के कारण दो बैच की ट्रेनिंग नहीं शुरू हो पा रही है।
सीएम युवा स्वरोजगार योजना
पीएम रोजगार सृजन योजना
वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट
यूपी स्किल डेवलपमेंट मिशन
प्रधानमंत्री स्किल डेवलपमेंट मिशन
----------
सरकार द्वारा स्किल डेवपलमेंट को लेकर चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विज्ञापनों में देखा है। लेकिन इसका लाभ कैसे मिलेगा यह नहीं पता चल पाता है।
- धीरज, पब्लिक
कोविड के बाद में रोजगार के अवसर और भी कम हो गए हैैं। कई लोगों की जॉब गई है। हालांकि कुछ लोगों की जॉब रिकवर हुई है। लेकिन अभी भी कई लोग बेरोजगार हैैं।
- पवन कुमार, पब्लिक
- शेखर, पब्लिक