आज शाम से थम जाएगा चुनावी शोर
आगरा.(ब्यूरो)। वहीं, मतदान निष्पक्ष और शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए प्रशासन भी तैयारियों को अंतिम रूप दे रहा है। मंडी समिति में आला अधिकारियों ने जायजा लिया तो चुनावी प्रेक्षक ने कलक्ट्रेट स्थित कंट्रोल रूम का आकस्मिक का निरीक्षण किया।
ईवीएम का बटन किया चेक
जिला निर्वाचन अधिकारी नवनीत सिंह चहल ने सोमवार को मंडी समिति का निरीक्षण किया। चुनाव प्रक्रिया में लगे अधिकारी व कर्मचारियों को ईवीएम मशीन की प्रत्येक बटन को चेक करने के निर्देश दिए। उन्होंने तीन ईवीएम की बटनों को चेक किया। कर्मचारियों से ईवीएम को सील करने के तरीके को भी पूछा। चार से पांच ईवीएम की बैटरी को भी देखा।
उन्होंने कहा कि ईवीएम मशीन में सभी प्रत्याशियों के क्रम तथा चुनाव चिह्न एवं संबंधित जानकारी को जांचकर प्रक्रिया पूर्ण कर लें। जिससे कि मतदान प्रक्रिया में तथा पोलिंग पार्टियों को मतदान कराने के समय किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।
बैरीकेडिंग कर रास्ता बनाया जाए
डीएम ने कहा कि कार्मिकों के लिए बैरिकेडिंग के द्वारा अलग से रास्ता बनाया जाए। एजेंट के लिए अलग से बैरिकेडिंग के माध्यम से रास्ता भी बनाया जाए। उन्होंने मतगणना स्थल पर पार्किंग के साइन बोर्ड लगाने के निर्देश दिए। ताकि किसी को कोई असुविधा न हो। टॉयलेट एवं साफ सफाई तथा पेयजल, टेंट आदि आवश्यक सुविधाओं को दुरुस्त करने के लिए कहा। अपर जिलाधिकारी (नगर) अनूप कुमार ने बताया कि स्ट्रांग रूम व प्रेक्षक रूम, मीडिया गैलरी आदि का स्थान निश्चित कर दिया गया है। चुनाव से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की समस्या व शिकायत हेतु एक कंट्रोल रूम भी स्थापित कर दिया गया है। इस अवसर पर एडीएम सिटी अनूप कुमार, एडीएम एफआर यशवर्धन श्रीवास्तव, ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट परिछित खटाना, जिला विकास अधिकारी पूजा सिंह आदि मौजूद रहे।
बंद रहेंगी शराब की दुकानें
बुधवार को फिरोजाबाद रोड स्थित नवीन गल्ला मंडी से 1515 पोङ्क्षलग पार्टियां बूथों के लिए रवाना होंगी। गुरुवार सुबह सात से शाम छह बजे तक मतदान होगा। 48 घंटे के लिए जिले की सभी शराब की दुकानें बंद रहेंगी। नगर निगम में एक पोङ्क्षलग पार्टी में पीठासीन अधिकारी सहित पांच कर्मचारी, नगर पंचायत और नगर पालिका परिषद में पीठासीन अधिकारी सहित चार कर्मचारी होंगे।
सीसीटीवी कैमरों से रखी जाएगी नजर
डीएम नवनीत ङ्क्षसह चहल ने बताया कि चुनाव प्रचार थमने के बाद 14 टीमें प्रत्याशियों पर नजर रखेंगी। न तो जुलूस निकाला जा सकेगा और न ही सभा हो सकेगी। बुधवार सुबह आठ बजे सभी कर्मचारियों को नवीन गल्ला मंडी में पहुंचना होगा। यहां से पोङ्क्षलग पार्टियों की रवानगी होगी। गुरुवार को मतदान होगा। मतदान के बाद मंडी समिति में ईवीएम और मतपेटिकाओं को जमा किया जाएगा। इसके लिए 52 स्ट्रांग रूम बनाए गए हैं। स्ट्रांग रूम की त्रिस्तरीय सुरक्षा होगी। 35 सीसीटीवी कैमरों से निगरानी होगी। मंडी समिति में कंट्रोल रूम भी बनाया गया है।
डीएम ने बताया कि नगर निगम में ईवीएम, नगर पंचायतों और नगर पालिका परिषदों में बैलेट पेपर से मतदान होगा। एक बूथ में दो ईवीएम या फिर दो मतपेटिकाएं होंगी। एक मतदाता पहले मेयर और तुरंत बाद पार्षद प्रत्याशी के लिए मतदान करेगा। इसी तरह से अध्यक्ष या सभासद के लिए मतदान होगा।
15 में किसी एक विकल्प से कर सकेंगे मतदान
राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदान के लिए 15 विकल्प दिए हैं। किसी एक विकल्प की मदद से मतदान कर सकेंगे। इसमें आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइङ्क्षवग लाइसेंस, आयकर पहचान पत्र, फोटोयुक्त पेंशन अभिलेख या पासबुक, फोटोयुक्त शस्त्र लाइसेंस, स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, बैंक पास बुक, राज्य या केंद्र के कर्मचारियों का पहचान पत्र, राशन कार्ड, राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर के तहत जारी स्मार्ट कार्ड, अशक्त प्रमाण पत्र शामिल हैं।
मतदाता पर्ची का वितरण
सोमवार को जिलेभर के 1515 बूथ लेवल अधिकारियों ने मतदाताओं को मतदाता पर्ची का वितरण किया। यह कार्य तीन मई तक चलेगा। जिले में 16.49 लाख मतदाता हैं।
---
प्रेक्षक ने पूछा, कैसे हो रहा शिकायतों का निस्तारण
नगर निगम के प्रेक्षक राजेंद्र ङ्क्षसह, नगर पंचायतों और नगर पालिका परिषदों के राजेश कुमार ने सोमवार को कलक्ट्रेट स्थित कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। प्रेक्षकों ने शिकायतों के निस्तारण का तरीका पूछा और दो शिकायतकर्ताओं से फीडबैक भी लिया।