सुंदरकांड पाठ संग एकादशी उद्यापन, धर्मरक्षा का संकल्प
आगरा(ब्यूरो)। गुरुवार को सुंदरकांड पाठ के साथ यह संपन्न हो गया। इसमें सभी ने धर्मरक्षा का संकल्प लिया।
आचार्य सुभाष चंद्र शास्त्री ने वैदिक रीति व विधान से व्यास पूजन व श्रीविष्णु शैया दान कराया गया। समिति महिला मंडल ने उद्यापन में पूजा संबंधी व्यवस्था संभाली। प्रसाद वितरण हुआ। संयोजक बनवारी लाल अग्रवाल और सह-संयोजक दीपेश अग्रवाल ने अन्य व्यवस्थाएं संभालकर ब्राह्मण व अतिथियों को भोज कराया। संरक्षक रूपकिशोर बंसल व राधेश्याम गोयल का कहना था कि समिति भविष्य में भी सामाजिक और धार्मिक कार्य करती रहेगी। संचालन समिति महामंत्री एसबी मित्तल ने किया। शुरुआत समिति अध्यक्ष सतीश चंद्र गोयल, कोषाध्यक्ष नीरज अग्रवाल ने की। रूपकिशोर बंसल, ईशांक अग्रवाल, मीडिया प्रभारी रूपेश अग्रवाल एवं अंकित अग्रवाल, अजय अग्रवाल, केके अग्रवाल, एमके गर्ग, मोहन अग्रवाल, रमेशचंद वर्मा, संदीप मित्तल, राजकुमार अग्रवाल, रामप्रकाश अग्रवाल मौजूद रहे।
धार्मिक आयोजनों से युवाओं में धर्म के प्रति आस्था बढ़ती है। धर्म धारण करने के लिए समर्पण व चरित्रवान होना आवश्यक है। समिति 21 व 22 जनवरी 2024 को अगला एकादशी उद्यापन कराएगी।
एसबी मित्तल, समिति महामंत्री।
जब भक्त का आत्मविश्वास कम हो जाए या जीवन में कोई काम न बन रहा हो, तो सुंदरकांड का पाठ करने से सभी काम स्वयं ही बनने लगते हैं। इस आयोजन में सभी ने उत्साहपूर्वक शामिल होकर धर्मलाभ उठाया।
ब्रिजेंद्र कुमार अग्रवाल, समिति संस्थापक अध्यक्ष.
सतीश चंद्र गोयल, समिति कार्यकारी अध्यक्ष। युवा धर्म का महत्व समझें। उनके संस्कार अच्छे होंगे, तो देश विकास करेगा और राष्ट्र में धर्म की स्थापना होगी। इसकी बहुत आवश्यकता है। युवा धर्म से ही नैतिक रूप से संस्कारित हो सकते हैं।
अंकित अग्रवाल, मीडिया प्रभारी, आयोजन समिति.