आगरा ब्यूरो शादीशुदा जिंदगी में किसी एक पार्टनर का भी धोखा देना रिश्ते को तोड़कर रख देता है. हालांकि कुछ लोग एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर कर तो लेते हैं लेकिन चैन उन्हें कहीं नहीं मिलता. ऐसे में वे वापस अपने ही घर लौटना चाहते हैं. पुलिस लाइन के परिवार परामर्श केन्द्र में काउंसलिंग के जरिए ऐसे रिश्तों को जोडऩे का प्रयास किया जा रहा है. रविवार को छह जोड़ों को काउंसलिंग के बाद विदा किया गया.

ऐसे रिश्ते बढ़ा रहे मानसिक टेंशन
शादीशुदा होने के बाद एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर में पडऩा ना सिर्फ रिश्ते को तोड़ देता है, बल्कि हमेशा के लिए एक-दूसरे के प्रति विश्वास भी टूट जाता है। यदि आप शादीशुदा हैं, बावजूद इसके आपका अफेयर किसी से चल रहा है, तो इसे ही एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर कहते हैं। यदि आप अपने शादीशुदा जिंदगी में नाखुश हैं और आप किसी और को पसंद करने लगे हैं, तो बेहतर है कि आप इस रिश्ते से अलग हो जाएं। एक साथ दो नाव पर सवार होकर जिंदगी की गाड़ी सुकून से नहीं आगे बढ़ाई जा सकती है। आप एक साथ तीन जिंदगियां बर्बाद कर रहे हैं। इसमें किसी को भी मानसिक रूप से सुकून, खुशी नहीं मिल सकती है।

केस1
शक से मन में पनप रही दूरियां
सदर थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला का विवाह राजस्थान के जिले में हुआ था, शादी के कुछ महीने बाद ही विवाहिता को पति के रिश्तों के बारे में भनक लग गई, जब इसकी जानकारी विवाहिता ने अपने मायके में दी तो उन्होंने बेटी को वापस बुला लिया। इसके बाद मामला परिवार परामर्श केन्द्र पहुंच गया। जहां दोनों के बीच काउंसलिंग के जरिए सुलह के प्रयास किए जा रहे हैं।

केस2
गलतियों लें सीख, रिश्ते करें मजबूत
परिवार परामर्श केन्द्र पहुंचे इस मामले में रविवार को काउंसलिंग के बाद विदा कर दिया गया, काउंसलर ने बताया कि शादी के बाद मोाबाइल फोन में पासवर्ड को लेकर पति-पत्नी के बीच दूरियां बढ़ गई, मामला दो परिवार में पहुंचने के बाद थाने तक आ गया, जहां परिवार परामर्श केन्द्र में काउंसलिंग के बाद उनको खुशी-खुशी विदा कर दिया गया। साथ ही भविष्य में शक नहीं करने की भी हिदायत दी गई।

पुराने अफेयर को भूलने की करें कोशिश
काउंसलर्स ने एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर को लेकर बताया कि अगर, आप सबकुछ भूल कर जिंदगी में आगे बढऩा चाहते हैं, तो आपको अपने अतीत को भूलना होगा। बेहतर है कि आप उसे चुनें, जो आपके साथ वर्षों से एक रिश्ते में सच्चे प्यार, लगाव और ईमानदारी के साथ जुड़ा है। आप सोचिए, जिससे आपका अफेयर चल रहा है, वो भी अपने पति/पत्नी को छोड़कर आपके साथ प्यार-मोहब्बत की बातें कर रहा है, वो कभी भी किसी और के लिए आपको भी छोड़ सकता है। बेहतर है कि ऐसे झूठे रिश्ते को तोड़ दें। अपने पुराने अफेयर को भूलकर अपनी शादीशुदा जिंदगी को बचाने के बारे में सोचें।


दिल से मांगे माफी, हर कोई कर देगा माफ
यदि आपने अपने पुराने अफेयर को भूलकर सच्ची लगन और दिल से आगे बढऩे का प्रयास कर रहे हैं, तो सामने वाले का दिल जरूर पिघल जाएगा। रिश्ते में और ज्यादा दूरियां या कड़वाहट ना आए, इसके लिए आपको ही अपनी तरफ से प्रयास करते रहना होगा। इस तरह आप अपने एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर को खत्म भी कर सकेंगे। परिवार परामर्श केन्द्र प्रभारी नीलम राणा ने बताया कि रविवार को छह जोड़ों को काउंसलिंग के बाद विदा किया गया है।


परिवार परामर्श केन्द्र की स्थिति
-पुलिस लाइन में काउंसलिंग को बुलाए गए जोड़े
70
-दोनों पक्षों से काउंसलिंग को उपस्थित हुए
35
-काउंसलिंग के बाद कराए गए समझौते
06
-समझौता नहीं होने पर दर्ज की एफआईआर
02
-अन्य कारणों से निरस्त किए दस्तावेज
15

Posted By: Inextlive