मां धन्वंतरी की होगी कृपा, ज्वैलरी, कपड़ा, बर्तन बाजार में बहार
आगरा(ब्यूरो)। कारोबारियों की मानें तो गुरुवार को बाजार में जमकर धनवर्षा होगी। आगरा में धनतेरस पर कारोबारियों ने 500 करोड़ रुपए का कारोबार होने का अनुमान लगाया है। ज्वैलरी, ऑटोमोबाइल, कपड़ा, बर्तन, किचनवेयर, रियल एस्टेट समेत ट्रेडिशनल मार्केट में अच्छी-खासी खरीददारी होने का अनुमान है।
150 करोड़ का ऑटोमोबाइल कारोबार
धनतेरस के अवसर पर लोग व्हीकल्स खरीदना पसंद करते हैैं। हर धनतेरस रिकॉर्ड संख्या में टू-व्हीलर और फोर ïव्हीलर्स की सेल होती है। इस बार भी बड़ी संख्या में गाडिय़ों की बुकिंग हो चुकी है। अरविंद हुंडई के मयूर बंसल ने बताया कि धनतेरस की तैयारियां जारी हैैं। आगरा में धनतेरस के लिए अभी से 600 से अधिक गाडिय़ों की बुकिंग हो चुकी है। यह संख्या और बढ़ सकती हैैं। उन्होंने बताया कि सभी डीलर्स के पास सेल के लिए गाडिय़ां शॉर्ट पड़ गई है। गाडिय़ों की डिमांड ज्यादा है। उन्होंने बताया कि एसयूवी को ज्यादा पसंद किया जा रहा है। वहीं टीएनटी मोटर्स के मैनेजिंग डायरेक्टर गुरनाम चावला बताते हैैं कि ईवी का बाजार भी खूब गर्म है। शहर में लगभग 300 ईवी स्कूटर और 1500 से अधिक पेट्रोल टू-व्हीलर की बुकिंग हो चुकी हैैं। कुल मिलाकर धनतेरस पर ऑटोमोबाइल सेक्टर में लगभग 150 करोड़ रुपए का कारोबार होने का अनुमान है।
200 करोड़ की बिकेगी ज्वैलरी
इस साल सोने और चांदी की चमक खूब बढ़ी है। लोगों ने सोने-चांदी खूब खरीदा है। धनतेरस पर सोना-चांदी खरीदना शुभ माना जाता है। पूरे साल में धनतेरस पर सबसे ज्यादा सोना और चांदी बिकता है। इस धनतेरस पर भी शहर के ज्वैलर्स ने तैयारी पूरी कर ली है। आगरा सर्राफ एसोसिएशन के प्रेसिडेंट नितेश अग्रवाल ने बताया कि बीते साल दिवाली काफी अच्छी गई थी। इस बार भी वैसी ही धनतेरस और दिवाली की उम्मीद है। चांदी के साथ सोने के कारोबार में तेजी है। वहीं आगरा ज्वैलर्स एसोसिएशन के प्रेसिडेंट मधुकर कक्कड़ ने बताया कि सोने व चांदी के दाम में त्योहार से पहले गिरावट आई है। ऐसे में कस्टमर धनतेरस पर बड़ी संख्या में खरीददारी करेंगे। कुछ कस्टमर्स ने तो पहले से ज्वैलरी पसंद करके बुकिंग कर ली है। वह धनतेरस पर डिलीवरी लेंगे। उन्होंने बताया कि सोने की ज्वैलरी के साथ-साथ डायमंड की ज्वैलरी को भी काफी पसंद किया जा रहा है। वहीं चांदी के सिक्के और बर्तनों की धनतेरस पर खूब खरीददारी होती है। एक अनुमान लगाया जाए तो धनतेरस के अवसर पर शहर में 200 करोड़ रुपए की ज्वैलरी सेल होने का अनुमान है।
इंडोवेस्टर्न किया जा रहा पसंद
दीवाली पर सभी नये कपड़े पहनते हैैं। ऐसे में शहर के बाजारों में खूब भीड़ है। शाहगंज, किनारी बाजार, सिंधी बाजार, नगला पदी, बल्केश्वर, राजामंडी, राजपुर चुंगी सहित विभिन्न बाजारों में लोगों की भीड़ है। कपड़े की दुकानों और शोरूमों में कस्टमर्स अच्छी-खासी संख्या में खरीददारी कर रहे हैैं। धनतेरस के अवसर पर भी कपड़ों की सेल होगी। कपड़ा कारोबारी दिनेश मयामी ने बताया कि त्योहार पर कस्टमर्स का खूब फुटफॉल है। इस बार दिवाली पर एथनिक वियर खूब ट्रेंडिंग में हैैं। महिलाएं लहंगा व साड़ी खरीद रही हैैं। वहीं पुरुष इंडोवेस्टर्न को पसंद कर रहे हैैं।
धनतेरस पर बाजार में बर्तनों की खनक खूब सुनाई देती है। इस बार भी खूब बर्तन बिकेंगे। कारोबारियों की मानें तो शहर में पांच से दस करोड़ रुपए के बर्तनों की सेल हो जाएगी। बर्तन कारोबारी पवन कुमार ने बताया कि इस बार आम बर्तनों की अपेक्षा कस्टमर्स इंडक्शन और इंडक्शन कंपेटिबल बर्तनों को खरीद रहे हैैं। इसके साथ ही स्टील के कोटेड बर्तनों की डिमांड है। क्योंकि यह आसानी से साफ हो जाता है। और खाना भी नहीं जलता है।
रियल एस्टेट में आई चमक
बीते कई साल से रियल एस्टेट कारोबार में मंदी चल रही थी। कोरोना आने के बाद इसमें और ज्यादा मंदी आ गई थी। लेकिन अब रियल एस्टेट में तेजी आई है। इस दिवाली लोग अपने लिए आशियाना खरीद रहे हैैं। घरों के साथ-साथ फ्लैट को भी खूब खरीदा जा रहा है।
धनतेरस के लिए तैयारी पूरी है। शहर में 600 कारों की बुकिंग हो गई है। इनमें एसयूवी की ज्यादा बुकिंग है। ईवी कारों को भी लोग पसंद कर रहे हैैं।
-मयूर बंसल, अरविंद हुंडई टू-व्हीलर्स के बाजार में अब ईवी भी जगह बना रहा है। धनतेरस पर दो हजार टू-व्हीलर्स की बुकिंग है। इनमें से 300 ईवी टू-व्हीलर्स की बुकिंग है।
- गुरनाम चावला, एमडी, टीएमटी मोटर्स मोबाइल और गैजेट का बाजार धनतेरस पर तैयार है। मोबाइल लैपटॉप समेत विभिन्न एसेसरीज को लोग पसंद कर रहे हैैं। आईफोन, एस-41 जैसे मोबाइल की डिमांड है।
- कार्तिक अग्रवाल, मोबाइल सेल सेंटर त्योहारी सीजन में बाजार अच्छा है। कस्टमर मोबाइल और गैजेट खरीदने के लिए आ रहे हैैं। गिफ्ट देने के लिए इन प्रोडक्ट को ज्यादा पसंद किया जा रहा है।
- नितिन अग्रवाल, मोबाइल गैलेक्सी
सर्राफ मार्केट इस बार काफी अच्छा है। धनतेरस के लिए कस्टमर्स ने पहले से बुकिंग कर दी है। मार्केट में सोने के साथ में डायमंड की ज्वैलरी को पसंद किया जा रहा है।
-मधुकर कक्कड़, प्रेसिडेंट, आगरा ज्वैलर्स एसोसिएशन
दीवाली पर बाजार अच्छा है। पिछली दीवाली तो काफी अच्छी रही थी। इस बार भी कारोबारियों को भी ऐसी ही व्यापार होने की उम्मीद है। चांदी के साथ-साथ सोने के कारोबार में खूब चमक है।
- नितेश अग्रवाल, प्रेसिडेंट, आगरा सर्राफ एसोसिएशन
धनतेरस पर अनुमानित कारोबार
200 करोड़ का सर्राफ कारोबार
50 करोड़ का इलैक्ट्रोनिक कारोबार
150 करोड़ का ऑटोमोबाइल कारोबार
30 करोड़ का रियल एस्टेट कारोबार
15 करोड़ का बर्तन कारोबार
15 करोड़ का कपड़ा कारोबार
40 करोड़ रुपए का मिठाई सहित अन्य कारोबार