सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत गुरुवार को ट्रैफिक पुलिस ने ब्रीथ एनालाइजर से वाहन चालकों को चेक किया. शराब की पीने की पुष्टी होने पर वाहन चालकों को से जुर्माना वसूला गया तो वहीं कई वाहन चालकों को हिदायत देकर छोड़ दिया. जबकि अधिकतर वाहन चालक चौराहों से यूटर्न करते नजर आए.

आगरा(ब्यूरो)। एसएसपी प्रभाकर चौधरी के निर्देश पर गुरुवार शाम सात बजे शराब पीकर वाहन चलाने वालों की चेकिंग करने के निर्देश दिए। इस दौरान शहर के व्यस्ततम मार्केट संजय पैलेस पर ट्रैफिक पुलिस ने हाथों में ब्रीथ एनालाइजर लेकर वाहन चालकों की चेकिंग शुरू कर दी। इस दौरान सात वाहन चालकों का चालान किया गया। वहीं शराब पीने की पुष्टी होने के बाद वे कोई एसक्यूज ट्रैफिक पुलिस को नहीं दे सके।

चौराहों और तिराहों पर कार बार
सड़कों और तिराहों, चौराहों पर शाम ढलते ही कार बार बन जाती हैं। सड़क पर कारगिल तिराहा, करकुंज, संजय पैलेस, पालीवाल पार्क, सदर, नामनेर, रामबाग, न्यू आगरा, भगवान टॉकीज चौराहा, सिकंदरा तिराहा समेत कई स्थानों पर कार में शराब पीते देखा गया। शहर में हाइवे से लेकर कारगिल तिराहे, करकुंज तिराहे पर कारों मेें बैठ कर चालक व अन्य लोग शराब पीते देखे गए। वहीं चौराहों पर पुलिस चेकिंग कर खानापूर्ति करती देखी गई। शराब पीने की पुष्टी होने पर मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई की गई।


ब्रीथ एनालाइजर बता देगा, पी रखी है शराब
अभी तक ट्रैफिक पुलिस ट्रैफिक पुलिस सिर्फ जांच करती थी, इससे यह सिद्ध करना मुश्किल होता था कि वाहन चालक ने शराब पी है या नहीं, वहीं चालक भी पुलिस को गुमराह करते थे। लेकिन अब ब्रीथ एनालाइजर से चेकिंग के बाद पीने वालों का कोई एसक्यूज नहीं चलेगा लेकिन अब चेकिंग के बाद शराब पीकर वाहन चलाने वालों का दस हजार का चालान किया जाता है।

शहर में जगह-जगह हो जाते हैं कार लेकर
शहर की सड़कों पर शाम होते ही शौकीन कार में शराब पीना शुरू कर देते हैं। ठेकों के नजदीक रोड के किनारे खड़ी कारों में शराब पीते देखे गए। चेकिंग के दौरान पकड़े जाने पर पहले दो हजार रुपए जुर्माना वसूला जाता था, लेकिन वर्तमान में दस हजार रुपए जुर्माना वसूला जाता रहा है। जबकि दूसरी बार शराब पीकर पकड़े जाने पर लाइसेंस निरस्त करने का प्रावधान है।


जान का खतरा बने वाहन
शहर में शाम ढलते ही शराब के ठेकों के पास भीड़ देखी जा सकती है। अधिकतर वाहन चालक शराब पीने के बाद वाहन चलाते हैं, जो जान का खतरा बने हैं। कई बार कंप्लेन की जाती है कि कार ठोकर मारकर निकल गई। ऐसे में रोड किनारे चल रहे साइकिल और मोटर साइकिल सवार का रात में वाहन लेकर निकलना खतरे से भरा है। पुलिस द्वारा लगातार चेकिंग अभियान नहीं चलने पर वाहन सवार आसानी से शराब पीकर रोड से गुजर जाते हैं।

रूल्स तोडऩे वालों पर कार्रवाई
रोड सेफ्टी के अंतर्गत गुरुवार शाम को ट्रैफिक पुलिस की ओर से मोटर व्हीकल एक्ट का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों से 96,5000 रुपए जुर्माना वसूला गया। वहीं 11,80 वाहनों का चालान किया। इसमेें 30 वाहनों को दस्तावेज नहीं होने पर सीज किया गया। ट्रैफिक पुलिस ने अलग-अलग चौराहों पर ऑटो, ई-रिक्शा, कार, भारी वाहनों पर कार्रवाई की। एसपी ट्रैफिक अरुन चंद ने बताया कि आमजनमानस को अवेयर करने के लिए स्कूलों, कॉलेजों के अलावा सार्वजनिक स्थानों पर पंपलेट बांटी गई हंै।
एमवी एक्ट में गुरुवार को चालान
-वाहनों का चालान कर वसूला जुर्माना
96,5000 रुपए
-नियमों का उल्लंघन करने पर किए गए चालान
11,80 वाहनों का चालान
-पुलिस ने दस्तावेज नहीं होने पर किए चालान
30

गुरुवार को एवी एक्ट के अंतर्गत 90 हजार से अधिक जुर्माना वसूला गया, वहीं एक हजार से अधिक वाहनों के चालान किए गए, जबकि तीस वाहनों को सीज किया गया। ड्रंक एंड ड्राइव पर भी कार्रवाई की गई है।
अरुन चंद, एसपी ट्रैफिक

Posted By: Inextlive