आगरा से नेपाल के रास्ते बांग्लादेश भेजी जा रहीं थी नशीली दवाएं
आगरा(ब्यूरो)। डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि जगदीशपुरा और सिकंदरा थाना क्षेत्र की दो फैक्ट्रियों में नकली दवाएं तैयार की जा रही हैं। शनिवार को एएनटीएफ टीम, ड्रग विभाग और पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से मिलकर दोनों फैक्ट्रियों में छापा मारा। जहां फैक्ट्री में मिक्स्चर से नकली दवाएं तैयार की जा रही थी। दवाओं को रिफिल करने का कार्य किया जा रहा था।
कैंट स्टेशन से नकली सिरप बरामद
इसके अलावा कैंट स्टेशन पर भी छापा मारा गया था। यहां पर बड़ी संख्या में नकली कोडीन सिरप बरामद किए गए। गिरफ्तार किए गए युवकों ने बताया कि रेलवे के पार्सल के जरिए नेपाल के रास्ते बांग्लादेश दवाएं भेजी जा रहीं थीं। इससे पहले बिहार के रास्ते इन दवाओं को बांग्लादेश भेजा जाता था, सख्ती होने पर माफियाओं ने नेपाल से सप्लाई करने का रास्ता बनाया है। एएनटीएफ को इस संबंध में जानकारी मिली थी, पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
स्कूल की क्लास में चल रही थी फैक्ट्री
एएनटीएफ और ड्रग डिपार्टमेंट की दूसरी बड़ी कार्रवाई थाना सिकंदरा के श्री राधा कृष्ण एजूकेशन संस्थान में की। एएनटीएफ और ड्रग डिपार्टमेंट ने यहां से करीब करीब दो करोड़ रुपए की नकली सिरप और टैबलेट बरामद की हैं। ये फैक्ट्री स्कूल के अंदर क्लास में चल रही थी। फेंसिड्रिल, वेल्सीरेक्स, कोडिस्टार, कफ केयर, कोसिरेक्स कफ सिरप, एल्जोसेल टैबलेट.5, एप्रासेफ.5 टैबलेट इसके साथ करीब 7 हजार कफ सिरप की बोतल बरामद की हैं। जिसमें सिरप रिफिल किया जा रहा था।
नारकोटिक्स विभाग ने यहां से करीब 12 हजार रुपए की अलग-अलग टैबलेट बरामद की हैं। इन दवााओं को आगरा के आसपास मैनपुरी, एटा, फिरोजाबाद भेजा जाना था। कार्रवाई में शामिल ड्रग डिपार्टमेंट के अतुल उपाध्याय ड्रग असिस्टेंड कमिश्नर ने बताया कि श्री राधा कृष्ण स्कूल में बने क्लास रूम के भीतर दवाओं को तैयार करने का केमिकल बरमाद किया गया है। मशीनों से लग रही थी सील
फैक्ट्री में तैयार हो रही दवा और बोतल पर मशीनों के जरिए सील लगाने का कार्य किया जा रहा था।
मौके से बड़ी मात्रा में केमिकल और मटेरियल भी बरामद किया गया है। वहीं जगदीशपुरा क्षेत्र के बिचपुरी में फैक्ट्री से आधुनिक तरीके से दवाओं को पैक करने का कार्य चल रहा था।
ये दवा मिली
फेंसिड्रिल, वेल्सीरेक्स, कोडिस्टार, कफ केयर, कोसिरेक्स कफ सिरप, एल्जोसेल टैबलेट.5, एप्रासेफ.5 टैबलेट, सिरप बरामद किए गए हैं।
इरफार नासिर, एएनटीएफ, प्रभारी आगरा जोन,
दबिश में स्कूल के अंदर दवाओं का काफी मात्रा में कच्चा माल बरामद किया गया है, मौके पर ही सैंपल लिए जा रहे हैं, कोई भी लाइसेंस नहीं मिला, जो लोग पकड़े गए हैं, उनसे पूछताछ की जा रही है, जो भी इनपुट मिलेगा उसी के हिसाब से कार्रवाई की जाएगी।
अतुल उपाध्याय, डीएसी कैंट स्टेशन पर पार्सल कार्यालय के पास से तीन लोगों को अरेस्ट किया गया है, उनसे पूछताछ के बाद एएनटीएफ, ड्रग विभाग और पुलिस ने सुयंक्त रूप से कार्रवाई की है। दोनों स्थानों से बड़ी मात्रा में दवाएं बरामद की गई हैं। कुल चार लोगों को अरेस्ट किया गया है।
सूरज राय, डिप्टी पुलिस कमिश्नर ऑफ पुलिस