आज से दो दिन बाधित रहेगी पेयजल आपूर्ति
आगरा। जीवनी मंडी वाटर वक्र्स से जलापूर्ति होने वाले एरिया में कोतवाली जेडपीएस, रकाबगंज जेडपीएस, छीपीटोला ओएचटी, काला महल, हबी बहादुर खां, गाड़ी वाली बस्ती, भैंरो बाजार, घटिया आजम खां, खटीकपाड़ा, फुलट्टी बाजार, मंटोला, ढोलीखार, धूलिया गंज, मोती कटरा, पन्नी गली, राजामंडी, नूरी दरवाजा, गधा पाड़ा, जीवनी मंडी, कटरा मदारी खां, महादेव गली आदि क्षेत्र में जलापूर्ति बाधित रहेगी।
कर लें दो दिन का इंतजामदो दिन आधे शहर में जलापूर्ति बाधित रहेगी। इसके लिए आपको परेशान न होना पड़े। इसके लिए जलकल के अधिकारियों ने आगाह किया है कि वे दो दिन के लिए पानी का इंतजाम कर लें। इससे पानी को इधर-उधर न भटकना पड़े।
18 अप्रैल से शाहगंज जोनल पंपिग स्टेशन पर होगा काम
यूपी जल निगम द्वारा शाहगंज प्रथम जोनल पंपिंग स्टेशन से जा रही 1100 एमएम व 400 एमएम फीडर की मेन लाइन को कई स्थानों पर जोडऩे का काम 18 से 20 अप्रैल तक किया जाएगा। इस दौरान सिकंदरा से होने वाली जलापूर्ति लोहामंडी, बोदला, शाहगंज, सिकंदरा, दयालबाग समेत अन्य एरिया में जलापूर्ति बाधित रहेगी।
गर्मी में मचेगा हाहाकार
शहर में दो दिन पेयजल संकट रहेगा। ऐसे में भीषण गर्मी में शहर में पानी के लिए हा हा कार मच सकता है। इस बारे में जलकल के सचिव शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि टैंकर के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए गए हैं.इन पर फोन कर कर टैंकर मंगाया जा सकता है। इसके लिए 8192095401 और टोल फ्री नं 18002702722 पर फोन कर टैंकर मंगाया जा सकता है।