नई आबकारी नीति लागू होने से शराब की कीमतों में एक अप्रैल से इजाफा किया गया है. नई आबकारी नीति को मंजूरी मिल चुकी है. इसके विदेशी शराब बीयर भांग की फुटकर दुकानों और मॉडल दुकानों के लाइसेंस फीस में 10 फीसदी की वृद्धि की गई है.


आगरा(ब्यूरो)। इसी आधार पर शराब और बीयर की कीमतों में भी इजाफा किया गया है। सरकार ने नई आबकारी नीति में मॉडल दुकानों पर कैंटीन सुविधा चलाने के लिए फीस को वर्तमान के दो लाख रुपए से बढ़ाकर तीन लाख रुपए कर दिए हैं।

रजिस्ट्रेशन फीस में भी किया इजाफा
नई नीति के साथ आबकारी विभाग ने विदेशी शराब, बीयर, शराब के गोदाम लाइसेंस की फीस और जमानत राशि में भी वृद्धि की है। शराब की दुकान, मॉडल वाइन शॉप का रजिस्ट्रेशन और नवीनीकरण फीस को भी बढ़ाया गया है। शराब विक्रेता अतुल दुबे ने बताया कि लाइसेंस फीस में वृद्धि और गोदामों के लाइसेंस के साथ कैंटीन सुविधा चलाने के फीस में वृद्धि के कारण शराब की कीमतों में भी बढ़ोत्तरी होगी। देश शराब, बीयर और अंग्रेजी शराब के रेट एक अप्रैल से बढ़ाए जाएंगे।

देशी पर 5 तो बीयर पर 10 रुपए बढ़ोत्तरी
जिला आबकारी अधिकारी नीरज कुमार द्विवेदी ने बताया कि देशी शराब के पव्वा में दो से पांच रुपए तीन कैटेगिरी में बढ़ाए गए हैं, वर्तमान में 65 रुपए का आने वाला पव्वा एक अप्रैल से 67,68 और 70 रुपए का बिक्री किया जाएगा। इसमें पांच रुपए की बढ़ोत्तरी की गई है। वहीं बीयर की कैन पर दस रुपए की बढ़ोत्तरी की गई है। इधर अंग्रेजी शराब के अलग-अलग ब्रांड मेंं भी पांच से दस रुपए तक की बढ़ोत्तरी की गई है। इस संबंध में सभी विक्रेताओं को जानकारी उपलब्ध कराई गई है।

विशेष अवसर पर खोलने का प्रावधान पेंडिंग
नई नीति में सरकार विशेष अवसरों पर बिक्री का समय बढ़ाने का प्रावधान लाई है। नई आबकारी नीति में कहा गया है कि खास मौकों पर सरकार की पूर्व अनुमति से बिक्री का समय बढ़ाया जा सकता है। इस पर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं की गई है। वहीं बिक्री का समय पहले की तरह रहेगा, सुबह दस बजे से रात दस बजे के बीच ही शराब की बिक्री की जाएगी। शहरी या ग्रामीण क्षेत्र में पांच किलोमीटर के भीतर एक अलग श्रेणी बनाकर होटल एवं रेस्टोरेंट और क्लब, बार लाइसेंस के लिए फीस में वृद्धि की गई है।

मॉडल शॉप पर भी महंगी होगी शराब
एक अप्रैल से नई आबकारी नीति के लागू होने के बाद अब मॉडल शॉप पर शराब पीना भी महंगा होगा। मॉडल शॉप पर अभी तक शराब पिलाने की सालाना फीस दो लाख रुपए थी, जिसे नई नीति में बढ़ा कर तीन लाख रुपए कर दिया गया है।

रिन्यू होंगे लाइसेंस, समय भी वही
नई नीति के अनुसार देसी और अंग्रेजी शराब के अलावा बीयर और भांग की फुटकर दुकानों के साथ मॉडल शॉप के लाइसेंस रिन्यू किए जाएंगे। रिन्यू न होने वाली दुकानों का आवंटन पहले की तरह किया जाएगा। विक्रेताओं की ओर से शराब बिक्री का समय बढ़ाने पर निर्णय को रिजेक्ट कर दिया गया है, बिक्री और बंद करने के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

एक अप्रैल से देशी शराब, बीयर केन के रेटों में वृद्धि की है। इस संबंध में सभी विक्रेताओं को लेटर जारी किया गया है। लाइसेंस फीस में भी वृद्धि की है। बिक्री के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
नीरज कुमार द्विवेदी, जिला आबकारी अधिकारी


आबकारी विभाग की ओर से लाइसेंस फीस में भी इजाफा किया गया है। खास मौके पर दुकान को खोलने के संबंध में अभी कोई जानकारी नहीं है। समय में भी कोई चेंज नहीं किया गया है।
अतुल दुबे, शराब व्यवसाई

देशी शराब के रेट
पुराने रेट नए रेट
65 रुपए 70 रुपए

केन बीयर पर रेट
पुराने रेट नए रेट
130 रुपए 140 रुपए

अंग्रेजी शराब के रेट
-150 रुपए से अधिक की शराब पर दस रुपए का इजाफा

Posted By: Inextlive