आगरा. आज आधार कार्ड हर किसी के जीवन में एक महत्वपूर्ण डॉक्युमेंट बन चुका है. बैंक में खाता खुलवाना हो या फिर ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना हो हर जरूरी कार्य के लिए सरकार या गैर सरकारी कार्यों में इसकी आवश्यकता पड़ती है. सरकारी योजनाओं का लाभ भी आधार के जरिए ही मुमकिन होता है. ऐसे में जरूरी है कि आपके पास अपना आधार हो और वो भी अपडेट. नया आधार कार्ड के लिए कोई फीस नहीं देनी होती. वहीं आधार कार्ड का डेमोग्राफी व बायोमेट्रिक अपडेट कराते रहें जिसकी फीस मात्र 50 व 100 रुपए है. अगर आपका पुराना आधार कार्ड है तो आप तत्काल ई-केवाईसी करा लीजिए. वरना आपका आधार निरस्त हो सकता है.

ई-केवाईसी के लिए यह करें
आईडेंटिटी व एड्रेस को वेरीफाई करने वाले दस्तावेजों की मूल व वास्तविक प्रति आधार सेवा केंद्र में देनी होगी। वह भी प्रामाणिक संस्था से बना हुआ है। अगर जन्म प्रमाण पत्र है तो नगर निगम या तहसील-ब्लॉक से ही बना हो।


क्या है बायोमेट्रिक अपडेट

- फोटो
- फिंगर
- आयरिस

क्या होता है डेमोग्राफी अपडेट
- मोबाइल
- पता
- नाम
- जन्मतिथि
- ईमेल आईडी
- जेंडर


क्या है एमबीयू
एमबीयू यानी मैंडेटरी बायोमेट्रिक अपडेट बच्चों व किशोरों के लिए जरूरी है। शुरू में बच्चों का आधार कार्ड बन जाता है, लेकिन पांच साल के बाद इसको अपडेट किया जाता है। अगर यह कार्य पांच से सात व 15 से 17 वर्ष के आयु के बच्चों का कराया जाता है तो फ्री है। वहीं अन्य आयु वर्ग में इसकी फीस 100 रुपए है।

ई-केवाईसी के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट
ई-केवाईसी के लिए पहचान व पता का प्रमाण दर्शाने वाला दस्तावेज जरूरी है। इसमें वोटर आईडी कार्ड, राशन कार्ड, पासपोर्ट, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, मैरिज सर्टिफिकेट, श्रम कार्ड, लेबर कार्ड, सरकारी कार्यलय द्वारा जारी किया गया प्रमाण पत्र आदि।

किसे कराना है ई-केवाईसी
सरकार की तरफ से 10 साल पुराने आधार कार्ड के लिए नया नियम जारी किया गया है। अगर आपका आधार कार्ड 10 वर्ष से पुराना है तो ई-केवाईसी करानी आवश्यक है। द्वितीय तल, आधार सेवा केंद्र कार्यालय, संजय प्लेस पर जाकर ई-केवाईसी करा सकते हैं।


क्या होगा असर
सरकार ने 10 साल पुराने सभी आधार कार्ड को अपडेट करना अनिवार्य कर दिया है। अगर आपका आधार कार्ड 10 साल पुराना हैं, तो आपको पहचान पत्र और एड्रेस की डिटेल को अपडेट करना होगा। यह एक तरह का वेरीफिकेशन प्रॉसेस है। जिससे आधार कार्ड की प्रमाणिकता का मजबूत किया सके। आधार कार्ड में पर्सनल डिटेल के तौर पर आंखों की स्कैनिंग, फिंगरप्रिंट जैसे जरूरी जानकारी शामिल होती हैं। यह डाटा सरकार के पास सुरक्षित रहता है। ऐसे में सरकार अपने डाटा को समय-समय पर अपडेट करती रहती है, जिससे फ्र ॉड जैसी घटनाओं को अंजाम देने से रोका जा सके।


आधार फैसिलिटी के लिए देनी होगी फीस
1. नया आधार पंजीकरण - फ्री
2- 5 से 7 वर्ष अनिवार्य आधार बायो-मैट्रिक अपडेट- फ्री
3- 15 से 17 वर्ष अनिवार्य आधार बायो-मैट्रिक अपडेट - फ्री
4- नाम, पता, मोबइल नंबर अपडेट- 50 रुपए
5- फिंगर प्रिंट, फोटो, आंखों का रेटीना अपडेट- 100 रुपए
6- 07 से 15 एवं 17 वर्ष के ऊपर के अनिवार्य आधार बायो मैट्रिक अपडेट-100 रुपए
7 -ई-प्रिंट आधार ए-फोर साइज-30 रुपए
8- होम बेस आधार रजिस्ट्रेशन - 700 रुपए

Posted By: Inextlive