डॉक्टर साहब इन्हें बचा लो, मेरे छोटे-छोटे बच्चे हैं
आगरा(ब्यूरो )। कैंसर रोग विभाग में आयोजित कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष डॉ। सुरभि गुप्ता ने बताया कि तंबाकू के सेवन से हर वर्ष 10 लाख लोगों की मौत हो रही है, तंबाकू का सेवन करने वाले लोगों के परिजनों और संपर्क में आने वाले लोगों (पैसिव स्मोकर) को भी कैंसर हो रहा है। डॉ। निधि, डॉ। ऐसना, डॉ। दीपांशी, डॉ। जरीन, डॉ। कमल, डॉ। ललित ने नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी। डॉ। अनुज त्यागी ने तंबाकू का सेवन न करने की शपथ दिलवाई। एसएन के एसपीएम विभाग द्वारा कम्युनिटी मेडिसिन विभाग में हेल्थ चेकअप शिविर लगाया गया। डॉ। रेनू अग्रवाल, डॉ। हिमालय, डॉ। गीतू, डॉ। सर्वेश आदि मौजूद रहे।
आईडीए ने दिया निश्शुल्क परामर्श, मिले कैंसर के मरीज
इंडियन डेंटल एसोसिएशन, (आईडीए) आगरा द्वारा तंबाकू निषेध दिवस पर 100 क्लीनिकों पर सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक निश्शुल्क परामर्श दिया गया। सचिव डॉ। मनोज यादव ने बताया कि तंबाकू खाने वाले लोगों में शुरुआती कैंसर के लक्षण मिले, इन्हें आगे की जांच कराने की सलाह दी है। संस्थापक डॉ। अनिल अग्रवाल, अध्यक्ष डॉ। एनएस लोधी मौजूद रहे। आईडीए, आगरा के अध्यक्ष निर्वाचित डॉ। विवेक शाह और डॉ। शिखा शाह ने एमजी रोड, सुभाष पार्क के सामने शिविर लगाया। तंबाकू का सेवन न करने के लिए जागरूक किया।