Agra news: डॉक्टर्स का कारनामा, ऑपरेशन कर लगा दी आर्टिफिशियल पसली
आगरा(ब्यूरो)। मरीज की जांचे करने के बाद में सुपर स्पेशलिस्ट सीटीवीएस सर्जन डॉ। सुशील सिंघल ने सर्जरी करके कृत्रिम पसली लगाई और प्लेटिंग कर रिबफिक्सेशन किया। उन्होंने बताया कि ऑपरेशन के बाद में मरीज को कोई दर्द नहीं है और फेफड़े में कोई संक्रमण नहीं है। वर्तमान में मरीज पूरी तरह से स्वस्थ है। डॉ। सुशील ने बताया कि इस प्रकार का ऑपरेशन जिसमें मरीज का रिबफिक्सेशन और स्टेबलाइजेशन किया गया है, ऐसा आगरा और आस-पास के क्षेत्र में पहली बार हुआ है। इस ऑपरेशन में डॉ। श्रिया श्रीवास्तव और डॉ। यशवर्धन का सहयोग रहा। एसएन मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ। प्रशांत गुप्ता ने बताया कि वर्तमान में एसएन मेडिकल कॉलेज में सुपर स्पेशलिस्ट सर्जन द्वारा मरीजों की जटिलतम सर्जरी की जा रही हैैं। इससे आगरा और आस-पास के मरीज लाभांवित हो रहे हैैं।
सुपर स्पेशलिस्ट सर्जनों के द्वारा मरीज की पसली की जटिल सर्जरी की गई। मरीज अब पूरी तरह से स्वस्थ है।
- डॉ। प्रशांत गुप्ता, प्रिंसिपल, एसएनएमसी
एसएन में स्टूडेंट्स ने फिट रहने की ली शपथ
एसएन मेडिकल कॉलेज में फिट इंडिया सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें विभिन्न खेल और फिटनेस गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। बुधवार को सभी स्टूडेंट्स को फिटनेस की शपथ दिलाई गई। प्रिंसिपल डॉ। प्रशांत गुप्ता ने बताया कि 28 नवंबर से शुरू हुए फिट इंडिया सप्ताह में टेबिल टेनिस, कैरम, चेस आदि का आयोजन किया जा रहा है। गुरुवार को कबड्डी मैच का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन डॉ। दिव्या श्रीवास्तव, हरेंद्र शर्मा ने किया।